विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

पेट साफ होने में लगते हैं घंटों, गुनगुने पानी में एक चम्मच ये चीज डालकर पी लें, मिनटों में साफ होगा पेट, कब्ज का मिलेगा नामोनिशां

Ghee Benefits: घी आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे? घी को लोग कई तरह से लेते हैं.

पेट साफ होने में लगते हैं घंटों, गुनगुने पानी में एक चम्मच ये चीज डालकर पी लें, मिनटों में साफ होगा पेट, कब्ज का मिलेगा नामोनिशां
जानिए घी खाने के फायदे

Ghee with Warm Water: फिटनेस के इस दौर में लोग किसी भी चीज को खाने से पहले दस बार जरूर सोचते हैं, डाइट से ऐसी चीजों को हटा लिया जाता है जिनसे थोड़ा सा भी फैट बढ़े. ऐसे में घी और इससे बनने वाली चीजों से भी लोगों ने दूरी बना ली है, खासतौर पर वो लोग जो जिम जाते हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि घी आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे? घी को लोग कई तरह से लेते हैं, लेकिन अगर इसकी एक चम्मच को गरम पानी के साथ लिया जाए तो ये कई बीमारियों में आपकी मदद कर सकता है.

गर्म पानी में घी डालकर पीने के फायदे (Benefits of drinking ghee mixed with hot water)

आपने बड़े बुजुर्गों को ये कहते हुए तो सुना ही होगा कि हमने खूब दूध-घी खाया है, इसलिए हमें कोई बीमारी नहीं है और हम इस उम्र में भी फिट हैं. हालांकि उस दौर में शुद्ध और देसी घी मिलता था, जो लोगों की ताकत बढ़ाने और उन्हें फिट रखने में मददगार होता था. तब लोग फैट या वजन बढ़ने की चिंता भी नहीं करते थे. अब आप उतना घी तो नहीं ले सकते हैं, लेकिन रोजाना एक चम्मच गरम पानी में डालकर पी सकते हैं. आइए इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं.

Belly Fat: पतले से पतले इंसान का पेट निकाल देती हैं ये 4 चीजें, झूलता हुआ बैली फैट पिघलाने के लिए अपनाएं ये उपाय, थुलथुला पेट हो जाएगा सपाट

सुबह खाली पेट एक चम्मच घी खाने से क्या होता है? इन चीजों में करता है मदद

  1. पेट में कब्ज के लिए घी और गरम पानी का ये मिश्रण काफी फायदेमंद है.
  2. ये शरीर के टॉक्सिन को हटाने में मदद करता है. हालांकि इसे ज्यादा मात्रा में नहीं लें, सिर्फ एक छोटा चम्मच ही काफी है.
  3. घी एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है, इसीलिए ये आपकी स्किन के लिए भी बेस्ट है.
  4. घी और गरम पानी ब्लड फ्लो को भी ठीक करने का काम कर सकता है.
  5. घी ओमेगा-3 से भरपूर होता है, ऐसे में ये आपके शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है.

गुनगुने पानी में मिलाकर पीजिए देसी घी, आपकी सेहत को फायदे

Ghee with Warm Water: घी गुड फैट में आता है, इसलिए अगर ये शुद्ध है तो आप इसे अपनी डाइट में भी शामिल कर सकते हैं, ये आपके शरीर को नुकसान की जगह कई फायदे पहुंचा सकता है. आप रोज सुबह गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच घी मिलाकर पी सकते हैं, इसके कुछ देर बाद तक आप कुछ भी न खाएं. आपको इसके फायदे नजर आने लगेंगे. हालांकि अगर आपको कोई बीमारी है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन कर सकते हैं.

Oral Cancer (Hindi): Diagnosis, Treatment, Prevention | Expert Explains Mouth Cancer | मुंह के कैंसर

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com