विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

Healthy Winter Drinks: सर्दी में गर्मी का एहसास पाने के लिए हल्दी से बनाएं ये डिफरेंट ड्रिंक्स

हल्दी को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. दरअसल हल्दी को डाइट में शामिल करना जरूरी है क्योंकि ये आपको कई तरह की मौसमी बीमारियों से बचाने का काम करती है. हल्दी से आप कई बेहतरीन विंटर ड्रिंक्स बना सकते हैं.

Healthy Winter Drinks: सर्दी में गर्मी का एहसास पाने के लिए हल्दी से बनाएं ये डिफरेंट ड्रिंक्स
हल्दी से आप कई बेहतरीन विंटर ड्रिंक्स बना सकते हैं.

Healthy Winter Drinks: घर में वैसे तो महिलाएं हल्दी को अपनी सब्जी में तड़के के तौर पर इस्तेमाल करती हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि हल्दी का सेवन सिर्फ सब्जियों के जरिए किया जाए. आप चाहें तो हल्दी को बिल्कुल अलग अंदाज में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. दरअसल हल्दी को डाइट में शामिल करना जरूरी है क्योंकि ये आपको कई तरह की मौसमी बीमारियों से बचाने का काम करती है. हल्दी से आप कई बेहतरीन विंटर ड्रिंक्स बना सकते हैं. यह ड्रिंक्स आप को सर्दी में गर्मी का एहसास करवाएंगी और आप इस विंटर ड्रिंक को पीकर अच्छा महसूस करेंगे. तो चलिए जानते हैं हल्दी की मदद से बनने वाली कुछ बेहतरीन विंटर ड्रिंक्स के बारे में जो आपको विंटर्स  में देगी गर्मियों का अहसास.

हल्दी से बनाएं ये हेल्दी ड्रिक्स | Make these healthy drinks with turmeric

4dof4no8

Photo Credit: iStock

ऑरेंज जिंजर हल्दी विंटर स्मूदी

अगर आप ठंड के मौसम में एक डिटॉक्स स्मूदी पीना चाहते हैं तो ये स्वाद से भरपूर ऑरेंज जिंजर हल्दी स्मूदी एक बार जरूर ट्राई करें. टेस्ट में ये जितनी यमी है उतनी ही हेल्दी भी है.

ऑरेंज जिंजर हल्दी विंटर स्मूदी बनाने की सामग्री
  • संतरे- 2 (छिले और कटे हुए)
  • 1 गाजर-  कटी हुई
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा 
  • पिसी हुई हल्दी-1/2 चम्मच
  • एक चुटकी काली मिर्च
ऑरेंज जिंजर हल्दी विंटर स्मूदी बनाने की विधि
  • ऑरेंज जिंजर हल्दी विंटर स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर ग्राइंडर का एक जार लें.
  • अब उसमें गाजर, अदरक, संतरा, काली मिर्च और हल्दी डाल दें.
  • इन सभी को मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पीस लें.
  • अगर पीसते वक्त इसकी कंसिस्टेंसी थिक हो तो इसमें थोड़ा पानी भी मिलाया जा सकता है.
  •  बस आपकी ऑरेंज जिंजर स्मूदी बनकर तैयार है.
  • आप चाहें तो अपना टेस्ट बढ़ाने के लिए इसमें लेमन या फिर मिंट भी ऐड कर सकते हैं.
    03ng8hco

    Photo Credit: iStock

हल्दी की चाय

सर्दी के मौसम में हल्दी की चाय एक बेहतरीन विंटर ड्रिंक के तौर पर काम करती है. इस चाय में आप हल्दी के अलावा काली मिर्च, अदरक पाउडर और पिसी हुई दाल चीनी डाल सकते हैं. ये सभी चीजें सर्दी में आपको ठंड और खांसी जुकाम से बचाने का काम करेंगी.

हल्दी की चाय बनाने की सामग्री
  • पानी-एक कप 
  • शक्कर-एक बड़ी चम्मच या फिर गुड़ का मेपल सिरप (ऑप्शनल)
  • हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • दालचीनी- एक चौथाई चम्मच से भी कम
  • सोंठ पाउडर- एक चौथाई चम्मच से भी कम
  • काली मिर्च 
हल्दी की चाय बनाने की रेसिपी
  • हल्दी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर गर्म कर लें और उसमें शक्कर या फिर गुड़ डाल लें.
  • आप चाहें तो स्वीटनेस के लिए मेपल सिरप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • पानी को गर्म करें और अच्छे से उबाल आने दें.
  • पानी गर्म होने के बाद उसमें हल्दी पाउडर, पिसी हुई अदरक, काली मिर्च पाउडर और दालचीनी डालकर मिला लें.
  • अब 1 से 2 मिनट के लिए पानी को उबलने दें.
  •  बस आपकी हल्दी वाली चाय बनकर तैयार है. 
  • चाय को छानकर गर्मागर्म पिएं.

Periods में यौन संबंध ठीक या गलत... एक्सपर्ट से जानें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर रोज जंक फूड खाने से शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Healthy Winter Drinks: सर्दी में गर्मी का एहसास पाने के लिए हल्दी से बनाएं ये डिफरेंट ड्रिंक्स
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Next Article
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com