विज्ञापन
This Article is From May 24, 2017

भाग्यशाली हूं कि 'हर मर्द का दर्द' में काम मिला: आदित्य शर्मा

खबरें हैं कि आदित्य शर्मा से पहले निर्माताओं ने बाल-कलाकार के रूप में जेसन डीसूजा पर विचार किया था. लेकिन शूटिंग को लेकर जेसन व निर्माता के बीच तालमेल नहीं हो पाया और अंत में आदित्य शर्मा को फाइनल किया गया.

भाग्यशाली हूं कि 'हर मर्द का दर्द' में काम मिला: आदित्य शर्मा
प्रतीकात्मक चित्र
टीवी के चर्चित शो 'हर मर्द का..' में दिखने वाला एक चेहरा खुद को इस शो का हिस्सा होन के चलते खुद को भाग्यशाली मानता है... बाल कलाकार आदित्य शर्मा को लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'हर मर्द का दर्द' में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. आदित्य इसके लिए खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं.  खबरें हैं कि आदित्य शर्मा से पहले निर्माताओं ने बाल-कलाकार के रूप में जेसन डीसूजा पर विचार किया था. लेकिन शूटिंग को लेकर जेसन व निर्माता के बीच तालमेल नहीं हो पाया और अंत में आदित्य शर्मा को फाइनल किया गया.

बाद में आदित्य को टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक के लिए चुना गया.

----------------------
आप करिए 'ट्यूबलाइट' के ट्रेलर का इंतजार, सलामन खान ने पापा को दिखा दी फिल्‍म

जहीर खान और सागरिका की सगाई पार्टी में ट्विटर पर छा गया विराट-अनुष्‍का का यह साथ

सोनू निगम ने अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में ट्विटर को कहा अलविदा, अकाउंट किया डिलीट
----------------------


आदित्य ने अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा कि "मैं 'हर मर्द का दर्द' में तुलसी की भूमिका में हूं. मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. मुझे प्रयोग करना और नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है. मैं खुश हूं कि मुझे यह किरदार मिला. उम्मीद है कि दर्शक मेरी कड़ी मेहनत की सराहना करेंगे."


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com