
अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर इन दिनों बाली में छुट्टियां मना रहे हैं। बिपाशा और करण ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं बेहद खूबसूरत हैं।
इस साल 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे बिपाशा और करण की तो जैसे छुट्टियां खत्म ही नहीं हो रहीं। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव गए थे। जून में आईफा अवॉर्ड्स के लिए स्पेन गए इस जोड़े ने वहां भी वक्त निकाल लिया और दोनों छुट्टी मनाने मैड्रिड और बार्सिलोना चले गए, और अब दोनों बाली में हैं।
इस नवविवाहित जोड़े की प्यार भरी तस्वीरें और वीडियो एक बार जरूर देखें।
करण ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,'ये देखो बंदर!'
फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, 'सबसे रोमांचक डिनर डेट, लज़ीज खाना, खुला आसमान, सितारे, संगीत और मेरा प्यार करण इस खूपसूरत रूफटॉप पर मेरे साथ हैं।'
एक और फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा,'दिन की शुरुआत करने का एक बेहतरीन तरीका, प्रेरणादायी इबु फेरा के साथ एक घंटे का ध्यान।'
'अंतत: हम इस खूबसूरत और शांत जगह पहुंच गए।'
करण और बिपाशा की मुलाकात 2014 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। यह फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज हुई थी।
इस साल 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे बिपाशा और करण की तो जैसे छुट्टियां खत्म ही नहीं हो रहीं। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव गए थे। जून में आईफा अवॉर्ड्स के लिए स्पेन गए इस जोड़े ने वहां भी वक्त निकाल लिया और दोनों छुट्टी मनाने मैड्रिड और बार्सिलोना चले गए, और अब दोनों बाली में हैं।
इस नवविवाहित जोड़े की प्यार भरी तस्वीरें और वीडियो एक बार जरूर देखें।
करण ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,'ये देखो बंदर!'
फोटो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, 'सबसे रोमांचक डिनर डेट, लज़ीज खाना, खुला आसमान, सितारे, संगीत और मेरा प्यार करण इस खूपसूरत रूफटॉप पर मेरे साथ हैं।'
एक और फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा,'दिन की शुरुआत करने का एक बेहतरीन तरीका, प्रेरणादायी इबु फेरा के साथ एक घंटे का ध्यान।'
'अंतत: हम इस खूबसूरत और शांत जगह पहुंच गए।'
करण और बिपाशा की मुलाकात 2014 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। यह फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिपाशा बसु, बिपाशा बसु और करण ग्रोवर की शादी, करण सिंह ग्रोवर, बाली में छुट्टियां, Bipasha Basu, Bipasha Basu And Karan Singh Grover, Karan Singh Grover