विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

सोनाक्षी सिन्हा कर रहीं अंडरवर्ल्ड डॉन 'दाऊद इब्राहिम की बहन' बनने की तैयारी

सोनाक्षी सिन्हा कर रहीं अंडरवर्ल्ड डॉन 'दाऊद इब्राहिम की बहन' बनने की तैयारी
सोनाक्षी सिंहा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा ने फिल्म 'हसीना' के बारे में ट्विटर पर बताया कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स पर काम कर रही हैं। 'लुटेरा' की अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में जानकारी साझा करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का सहारा लिया। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित है।
सोनाक्षी अपूर्वा ने निर्देशन में बन रही इस फिल्म पर सोनाक्षी ने साझा किया कि फिल्म 'हसीना' के बारे में अपडेट देना है। मैं इसकी डेट्स पर काम कर रही हूं। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मैं अपने स्तर पर बेहतर कोशिश कर रही हूं कि इसकी डेट्स के साथ तालमेल बैठा सकूं।

खबरों के मुताबिक, यह बायोपिक निर्माण और धन मुहैया कराए जाने के बीच फंसी हुई है। यह फिल्म हसीना के जीवन के 40 साल को जीवित करेगा। बताया जा रहा है कि यह भावनात्मक कहानी है। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बड़ी बहन हसीना पारकर की पिछले साल जुलाई में मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, अंडरवल्र्ड डॉन, दाऊद इब्राहिम, फिल्म, हसीना, Sonakshi Sinha, Underworld Don, Dawood Ibrahim, Film, Haseena
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com