विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

...तो एडल्ट कॉमेडी 'गुड्डू की गन' बदल देगी कुणाल खेमू की किस्मत

...तो एडल्ट कॉमेडी 'गुड्डू की गन' बदल देगी कुणाल खेमू की किस्मत
कुणाल खेमू और सोहा अली खान...
मुंबई: अभिनेत्री सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू की आगामी फिल्म 'गुड्डू की गन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोहा को उम्मीद है कि फिल्म बॉस ऑफिस पर धमाल मचाएगी। यही नहीं उनके अनुसार यह फिल्म कुणाल की किस्मत भी बदल देगी।

सोहा ने मुंबई में एक इंटरव्यू में कहा, 'हर कोई जानता और मानता है कि कुणाल एक अच्छे अभिनेता हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस की सफलता सबके लिए महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि इससे उसकी किस्मत बदल जाएगी।'

कुणाल ने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1990 में की थी, लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 2005 में आई 'कलयुग' थी। एक दशक के अपने करियर में कुणाल के खाते में केवल मस्टी स्टारर 'ट्रैफिक सिग्नल', 'गोलमाल 3' और 'गो गोआ गॉन' जैसी फिल्में ही हैं।

'गुड्डू की गन' एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कुणाल एक बिहारी सेल्समैन गुड्डू की भूमिका में नजर आएंगे। सोहा ने इसे पारिवारिक फिल्म बताते हुए कहा, 'फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। लोग यह फिल्म देखना चाहते हैं। मानें या न मानें, लेकिन यह एक पारिवारिक फिल्म है।' फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोहा अली खान, कुणाल खेमू, गुड्डू की गन, फिल्म, Soha Ali Khan, Guddu Ki Gun, Kunal Khemu, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com