विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

सत्यजीत रे जैसा कोई अन्य फिल्म निर्माता नहीं हुआ : श्‍याम बेनेगल

सत्यजीत रे जैसा कोई अन्य फिल्म निर्माता नहीं हुआ : श्‍याम बेनेगल
श्‍याम बेनेगल का फाइल फोटो
यरुशलम: जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का मानना है कि भारतीय सिनेमा को हमेशा 'सत्यजीत रे के पहले और बाद' के रूप में जाना जायेगा और 'पाथेर पंचाली'  के निर्देशक के फिल्म निर्माण की तकनीक का अनुकरण कोई फिल्म निर्देशक नहीं कर पाया है।

इजरायल में 'सत्यजीत रे फिल्म रेट्रोस्पेक्टिव' की शुरुआत के मौके पर लगभग पूरी तरह भरे सभागार में अपने संबोधन के दौरान बेनेगल ने ये बात कही।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ने कहा कि भारतीय सिनेमा में रे के प्रवेश के बाद लोगों को पता चला कि वे क्या करने में नाकाम रहते थे।

बेनेगल ने कहा, ''सत्यजीत रे वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण भारतीय फिल्म निर्माता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई और हुआ है।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्याम बेनेगल, सत्यजीत रे, पाथेर पंचाली, Shyam Benegal, Satyajit Ray, Pather Panchali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com