विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2015

श्रद्धा कपूर का तोहफा डैडी को क्राइम मास्टर गोगो कप


मुंबई : फ़िल्म 'अंदाज़ अपना अपना' को रिलीज़ हुए सालों गुज़र गए मगर इसका किरदार क्राइम मास्टर गोगो आज भी ज़िंदा है और लोकप्रिय है। इसके फैन्स मौजूद हैं इसलिए क्राइम मास्टर गोगो की टी शर्ट और मग कई जगहों पर बेचे जा रहे हैं।


पिछले दिनों जब श्रद्धा कपूर विदेश में शूटिंग करके लौट रही थीं तब उन्होंने एयरपोर्ट पर क्राइम मास्टर गोगो की टी शर्ट और मग बिकते हुए देखा। इस मग पर इस किरदार को निभानेवाले शक्ति कपूर की तस्वीर भी छपी थी, लिहाजा श्रद्धा ने फ़ौरन टी शर्ट और मग खरीद लिया और घर आकर अपने डैडी को तोहफे के तौर पर दे दिया। इसे देख कर शक्ति कपूर खुश हुए।

फ़िल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के इस किरदार को इस तरह सर आंखों पर बिठाया जायेगा शायद इसकी कल्पना शक्ति कपूर ने भी नहीं की होगी क्योंकि आज की युवा पीढ़ी क्राइम मास्टर गोगो के मर्केंडाइज को खरीद रही है और यही वजह है की एयरपोर्ट पर ये नज़ारा देख कर श्रद्धा बहुत खुश हुईं और डैडी के लिए तोहफा खरीद लिया।

श्रद्धा के पिछले जन्मदिन पर शक्ति कपूर ने श्रद्धा को अपनी सबसे पसंदीदा घड़ी तोहफे में दी थी और अब श्रद्धा की तरफ से डैडी को तोहफा। बाप बेटी के अच्छे रिश्तों और प्यार को ये छोटी छोटी बातें दर्शाती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर, अंदाज़ अपना अपना, क्राइम मास्टर गोगो, Actor Shakti Kapoor, Special Gift, Shraddha Kapoor, Crime Master Go Go, Andaz Apna Apna