विज्ञापन
This Article is From May 12, 2013

संजय दत्त ने कुछ फिल्में पूरी की, कुछ अभी भी बाकी

संजय दत्त ने कुछ फिल्में पूरी की, कुछ अभी भी बाकी
मुंबई: वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले को लेकर अभिनेता संजय दत्त के समर्पण करने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं जबकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दत्त ने हालांकि कुछ फिल्में पूरी कर ली हैं लेकिन कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी भी बाकी हैं।

फिल्म ‘पुलिसगिरी’ के निर्माताओं ने दत्त के अपनी फिल्म पूरी कर लेने की बात की पुष्टि की है। दत्त इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म के निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा, ‘‘फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हम 5 जुलाई को फिल्म रिलीज करेंगे। हम फिल्म के प्रचार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे। हमारे लिए वह (दत्त) महत्वपूर्ण हैं। उनकी याचिका स्वीकार नहीं की गई जो एक बुरी खबर है।’’

उच्चतम न्यायालय ने 1993 आतंकवादी हमले को लेकर 21 मार्च को सशस्त्र अधिनियम (गैर-कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए) के तहत संजय दत्त की सजा बरकरार रखने का फैसला सुनाया था। न्यायालय ने दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। वह पहले 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं और अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की और सजा काटनी है।

लेकिन दत्त ने अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद आत्मसमर्पण करने का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें समर्पण करने के लिए चार हफ्तों की मोहलत दी थी।

दत्त अपनी सात फिल्मों की शूटिंग पूरी करना चाहते थे। इन फिल्मों का कुल बजट 278 करोड़ रुपए है। इनमें राजू हिरानी की ‘पीके’, करन जौहर की ‘उंगली’, अपूर्व लाखिया की ‘जंजीर’ जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल हैं। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को 21 मार्च को सुनाए गए अपने फैसले की समीक्षा करने की दत्त की याचिका खारिज कर दी।

दत्त को इस हफ्ते के आखिर में समर्पण करना होगा। सूत्रों ने कहा कि दत्त ने ‘पुलिसगिरी’, ‘जंजीर’ और ‘पीके’ की शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन ‘उंगली’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी नहीं है। वहीं फिल्म ‘शेर’ में दत्त के एक गाने की शूटिंग की जानी बाकी है। फिल्म ‘तकरार’ और अग्रवाल की एक और फिल्म ‘वसूली’ की शूटिंग की जानी भी बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, 1993 बंबई धमाके, जेल की सजा, फिल्म निर्माण, Sanjay Dutt, 1993 Bombay Blasts, Jail Term, Films
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com