विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ा, दो दिन में कमाए 63.75 करोड़

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' ने 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ा, दो दिन में कमाए 63.75 करोड़
मुंबई: अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' निश्चित रूप से बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज होने के दिन जहां 27.25 करोड़ रुपये से की कमाई की, वहीं शनिवार को ईद के दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 36.50 करोड़ रुपये और जुटा लिए।

इस प्रकार दो दिन में 'बजरंगी भाईजान' ने 63.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पिछले साल ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'किक' ने दो दिन में (26.5 करोड़ + 27.15 करोड़) 53.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस लिहाज से 'बजरंगी भाईजान' ने दो दिन में हुई कमाई के मामले में 'किक' को पीछे छोड़ दिया है।

दो दिन में 'बजरंगी भाईजान' की हुई कुल कमाई बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाने वाली आमिर खान की फिल्म 'पीके' के मुकाबले ज्यादा है। पीके ने रिलीज के दिन 26.63 करोड़ रुपये और इसके अगले दिन 30.34 करोड़ रुपये यानी दो दिन में कुल 56.97 करोड़ रुपये कमाए थे।

रविवार को छुट्टी होने के कारण 'बजरंगी भाईजान' की कमाई और बढ़ने की उम्मीद है। 'बजरंगी भाईजान' ने साल 2015 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में दो दिन में सबसे ज्यादा कमाई की है, लेकिन अगर इसकी तुलना एसएस राजामौली की 'बाहुबली' से की जाए तो यह काफी पीछे है। 'बाहुबली' ने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।

'बजरंगी भाईजान' ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म में सलमान ने पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार निभाया है, जो छह वर्षीय एक बच्ची को उसके गांव पहुंचाने के लिए पाकिस्तान लेकर जाता है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसमें करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने भी अभिनय किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com