विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

'बिग बॉस' से बाहर हुए प्रतियोगी ने सलमान खान पर लगाया 'गंभीर' आरोप

'बिग बॉस' से बाहर हुए प्रतियोगी ने सलमान खान पर लगाया 'गंभीर' आरोप
मुंबई: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के घर से बाहर हुए अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान एक मेजबान के तौर पर पक्षपातपूर्ण हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'जोश' में छोटी सी भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने यह भी कहा कि सलमान शो की प्रतिभागी मंदना करीमी की खूबसूरती के कायल लगते हैं।

पुनीत ने कहा, 'वह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण हैं और उन्होंने मंदना के दोहरे चेहरे को नहीं देखा है।' 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए पुनीत ने फोन पर बताया, 'वह सिर्फ मंदना की बाहरी खूबसूरती देख रहे हैं। वह यह नहीं देख रहे हैं कि वह क्या कर रही हैं और वह क्या हैं?'

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए पुनीत वशिष्ठ ज्यादा दिनों तक घर में नहीं ठहर पाए और 15 नवंबर को बाहर हो गए।

पुनीत ने इस सप्ताह मंदना को विदेशी कहा था, जिसके बाद सलमान ने उनकी फजीहत की थी। पुनीत के अनुसार, अमन वर्मा और मंदना इस 'खेल' को जीत सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेलीविजन, रियलिटी शो, बिग बॉस 9, पुनीत वशिष्ठ, सलमान खान, जोश, मंदना करीमी, Puneet Vashist, Salman Khan, Bigg Boss 9, Josh, Mandana Karimi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com