विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

कैटरीना की नैया पार लगाने के लिए सलमान एक बार फिर बने खिवैया

कैटरीना की नैया पार लगाने के लिए सलमान एक बार फिर बने खिवैया
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: हम सब जानते हैं कि सलमान खान अपने दोस्तों की हर संभव मदद को हमेशा तैयार रहते हैं। अब खबर है कि सलमान खान एक बार फिर कैटरीना के साथ फिल्म करेंगे, क्योंकि कैटरीना की नैया बॉलीवुड की मझधार में डूबती नजर आ रही है।

एक जमान था कि सलमान और कैटरीना के इश्क के चर्चे थे। मगर बाद में कैटरीना ने सलमान को छोड़कर रणबीर कपूर का दामन थामा। अब रणबीर से ब्रेकअप के बाद कई बार कैटरीना सलमान से मिलती नजर आईं।

कई खबरें भी उड़ीं, जिसमें यह भी कहा गया कि सलमान ने उस समय रणबीर के साथ रिश्तों में बंधने के लिए कैटरीना को मना किया था और कहा था कि रणबीर उन्हें धोखा देगा।

सच्चाई चाहे जो भी हो मगर कैटरीना की इस दुख की घड़ी में एक बार फिर सलमान खड़े नज़र आ रहे हैं और कैटरीना भी एक बार फिर सलमान के ही दरबार में पहुंचीं, क्योंकि कैटरीना की पिछली फिल्में नाकाम हो चुकी हैं और रणबीर के साथ शादी करने की तैयारियों में कैटरीना ने करियर को भी नजरअंदाज किया था। ऐसे में अगर सलमान खान फिर कैटरीना के सिर पर हाथ रख दें तो कैटरीना की बॉलीवुड में शानदार वापसी हो सकती है।

वैसे कहा जाता है कि सलमान ख़ान मिटटी को छूते हैं तो वो भी सोना बन जाता है। ऐसे में कटरीना को एक बार फिर ज़रूरत पड़ेगी सलमान के साथ और हाथ की क्योंकि सलमान का साथ ही कटरीना की डूबती नैया को पार लगा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, Salman Khan, Katrina Kaif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com