विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

जानें, नसीरुद्दीन शाह की राजेश खन्‍ना पर टिप्‍पणी के मामले में क्‍या बोले सलमान के पिता सलीम खान

जानें, नसीरुद्दीन शाह की  राजेश खन्‍ना पर टिप्‍पणी के मामले में क्‍या बोले सलमान के पिता सलीम खान
सलीम खान और राजेश खन्‍ना की बेटी ट्विंकल (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की सुपर स्‍टार (स्‍वर्गीय) राजेश खन्‍ना के अभिनय के बारे में की गई टिप्‍पणी का मामला  फिर गरमा गया है। मशहूर स्क्रिप्‍ट राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक ट्वीट में राजेश खन्‍ना को अपने जमाने का ऐसा लोकप्रिय अभिनेता बताया है जिसके घर के बाहर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा होती थी। सलीम खान ने राजेश खन्‍ना की लोकप्रियता के बारे में जो सिलसिलेवार ट्वीट किये हैं, वे एक तरह से उनकी (राजेश खन्‍ना की) क्षमता पर सवाल उठाने वाले नसीर को जवाब माने जा रहे हैं।

नसीर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये इंटरव्‍यू में फिल्मों के स्तर गिरने के लिए राजेश खन्ना को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, 'यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर औसत हो गया था। यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए वह बहुत ही सीमित अभिनेता थे। वास्तव में वह एक 'कमजोर अभिनेता' थे। जितने लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से वह बौद्धिक तौर पर ज्यादा जागरूक नहीं थे। उनके खुद के टेस्ट ने इंडस्ट्री पर शासन किया।

नसीर के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व फिल्‍म एक्‍ट्रेस और राजेश खन्‍ना की बेटी ट्विंकल ने कहा था, ''सर, अगर आप जीवित को सम्मान नहीं दे सकते, तो मृत व्यक्ति का तो मान रखिए। कमजोरी तो उस व्यक्ति पर हमला करना है जो जवाब नहीं दे सकता।' हालांकि नसीरुद्दीन शाह के इस मामले में माफी मांगने के बाद ट्विंकल ने विवाद का पटाक्षेप कर दिया था। उन्‍होंने ट्वीट के जरिये कहा था, 'अब बहुत हुआ। बात काफी आगे तक निकल गई है, हम सबने अपना नजरिया आगे रख दिया है। अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं।'

बहरहाल, सलीम खान के ट्वीटस के बाद यह मामला फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। गौरतलब है कि सलीम खान, जावेद अख्‍तर के साथ मिलकर बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट लिख चुके हैं, इनमें 'शोले', 'दीवार', 'काला पत्‍थर' आदि शामिल हैं। सलीम ने लिखा, एक एक्‍टर मेरे गेलेक्‍सी अपार्टमेंट स्थित घर से निकला और देखा कि बड़ी संख्‍या में प्रशंसक मेरे बेटे सलमान का इंतजार कर रहे हैं। इस एक्‍टर ने मुझे फोन किया और कहा कि ऐसा उसने पहले कभी नहीं देखा। दूसरे ट्वीट में सलीम लिखते हैं, 'मैंने इस एक्‍टर को बताया कि मैं इससे अधिक भीड़ फिल्‍म स्‍टार राजेश खन्‍ना के घर के बाहर देख चुका हूं। वे इस सहस्राब्दी के पहले और आखिरी सुपरस्‍टार थे। ' सलीम खान ने आगे लिखा, 'उन्‍हें औसत स्‍तर का अभिनेता बताने वाले किसी भी व्‍यक्ति को पता होना चाहिए कि कुछ असाधारण किये बगैर कोई भी इस ऊंचाई पर नहीं पहुंच सकता।' सलीम के ट्वीट पर एक नजर...

   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश खन्‍ना, सलीम खान, नसीरुद्दीन शाह, ट्वीट, Rajesh Khanna, Salim Khan, Naseeruddin Shah, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com