सैफ अली खान का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
फरहान अख्तर की आतंक पर कॉमेडी फिल्म 'बैंगिस्तान' को पाकिस्तान में बैन करने के बाद अब कबीर खान की सैफ-कटरीना स्टारर 'फैंटम' का भी पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया है।
जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी हाफ़िज़ सईद द्वारा लाहौर हाईकोर्ट में 'फैंटम' पर बैन लगाने की मांग पर अभिनेता सैफ अली खान ने कहा, 'फैंटम जैसी फिल्म कुछ कड़वे सवाल पूछती है। ज़ाहिर है फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने की मांग हुई। मुंबई 26/11 आतंकवादी हमलों के बैकग्राउंड पर फिल्म है। हाफिज सईद का उसमें रोल था। वह भी दिखाया गया है। हमें पता था पाकिस्तान में इसको लेकर विरोध होगा।'
पाकिस्तान में इससे पहले कबीर खान की सैफ अली खान स्टारर स्पाई ड्रामा 'एजेंट विनोद' और सलमान खान की स्पाई थ्रिलर 'एक था टाइगर' बैन हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि कबीर खान की ही पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज के हफ़्तों बाद भी पाकिस्तान में हाउसफुल जा रही है। इस पर सैफ अली खान ने कहा, 'बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बेचना आसान है। उसमें सरहद के आर-पार लोगों का प्यार दिखाया गया है। ऐसी फिल्में लोग देखना चाहते हैं, लेकिन सच का एक और पहलु है। वह है आतंक और फैंटम उससे दिखा रही है। फिल्म फैंटम में हाफिज सईद का किरदार भी डाला गया है, क्योंकि इसका कहानी से लेना देना है।'
28 अगस्त को रिलीज़ हो रही 'फैंटम' हुसैन ज़ैदी की नावेल 'मुंबई अवेंजर्स' पर आधारित 26/11 आतंकवाद हमले की पृष्ठभूमि पर है। हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी बहुत 1990 में आई चार्ली शीन की फिल्म नेवी सील से मिलती जुलती है पर सैफ ने कहा कि यह सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है। फैंटम टेररिज्म पर आधारित है...ग्लोबल टेररिज्म। इसमें मैं और कैटरीना सीक्रेट एजेंट हैं। कहानी के फोकस है मुंबई हमलों के कसूरवारों से बदला, क्योंकि थीम सीरियस है, इसलिए फिल्म में गाने कम हैं।'
जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी हाफ़िज़ सईद द्वारा लाहौर हाईकोर्ट में 'फैंटम' पर बैन लगाने की मांग पर अभिनेता सैफ अली खान ने कहा, 'फैंटम जैसी फिल्म कुछ कड़वे सवाल पूछती है। ज़ाहिर है फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने की मांग हुई। मुंबई 26/11 आतंकवादी हमलों के बैकग्राउंड पर फिल्म है। हाफिज सईद का उसमें रोल था। वह भी दिखाया गया है। हमें पता था पाकिस्तान में इसको लेकर विरोध होगा।'
पाकिस्तान में इससे पहले कबीर खान की सैफ अली खान स्टारर स्पाई ड्रामा 'एजेंट विनोद' और सलमान खान की स्पाई थ्रिलर 'एक था टाइगर' बैन हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि कबीर खान की ही पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज के हफ़्तों बाद भी पाकिस्तान में हाउसफुल जा रही है। इस पर सैफ अली खान ने कहा, 'बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बेचना आसान है। उसमें सरहद के आर-पार लोगों का प्यार दिखाया गया है। ऐसी फिल्में लोग देखना चाहते हैं, लेकिन सच का एक और पहलु है। वह है आतंक और फैंटम उससे दिखा रही है। फिल्म फैंटम में हाफिज सईद का किरदार भी डाला गया है, क्योंकि इसका कहानी से लेना देना है।'
28 अगस्त को रिलीज़ हो रही 'फैंटम' हुसैन ज़ैदी की नावेल 'मुंबई अवेंजर्स' पर आधारित 26/11 आतंकवाद हमले की पृष्ठभूमि पर है। हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी बहुत 1990 में आई चार्ली शीन की फिल्म नेवी सील से मिलती जुलती है पर सैफ ने कहा कि यह सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है। फैंटम टेररिज्म पर आधारित है...ग्लोबल टेररिज्म। इसमें मैं और कैटरीना सीक्रेट एजेंट हैं। कहानी के फोकस है मुंबई हमलों के कसूरवारों से बदला, क्योंकि थीम सीरियस है, इसलिए फिल्म में गाने कम हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं