सैफ अली खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ़ के रिश्तों को लेकर रणबीर के जीजा सैफ़ अली ख़ान ने भी टिप्पणी कर ही दी है। अब तक रणबीर की चचेरी बहन करीना इनके रिश्तों के बारे में बोलती रहती थी, अब सैफ़ अली ख़ान ने रणबीर कपूर को खुशकिस्मत कहा है।
फ़िल्म 'फैंटम' के प्रमोशनल इवेंट पर जब कैटरीना और सैफ़ अली ख़ान एक साथ आए तब रणबीर-कैटरीना के रिश्तों पर कई सवाल पूछे गए। इसी बीच सैफ़ अली ख़ान ने कहा कि 'रणबीर लकी हैं, जिनके पास कैटरीना जैसी महबूबा, मंगेतर और भविष्य की कुछ और हैं।'
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ़ के रिश्तों की चर्चा हर जगह होती रहती है। कैटरीना अक्सर रणबीर के परिवार से मिलती-जुलती भी रहती हैं। यहां तक कि करीना कपूर कई बार कैटरीना को भाभी भी बोल चुकी हैं।
रणबीर कैटरीना की जोड़ी को सबसे अच्छी जोड़ी भी करीना कह चुकी हैं। यहां तक कि करीना ने ये भी कहा है कि रणबीर-कैटरीना की शादी में वो कैटरीना के गाने 'चिकनी चमेली' पर डांस करेंगी।
फ़िल्म 'फैंटम' के प्रमोशनल इवेंट पर जब कैटरीना और सैफ़ अली ख़ान एक साथ आए तब रणबीर-कैटरीना के रिश्तों पर कई सवाल पूछे गए। इसी बीच सैफ़ अली ख़ान ने कहा कि 'रणबीर लकी हैं, जिनके पास कैटरीना जैसी महबूबा, मंगेतर और भविष्य की कुछ और हैं।'
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ़ के रिश्तों की चर्चा हर जगह होती रहती है। कैटरीना अक्सर रणबीर के परिवार से मिलती-जुलती भी रहती हैं। यहां तक कि करीना कपूर कई बार कैटरीना को भाभी भी बोल चुकी हैं।
रणबीर कैटरीना की जोड़ी को सबसे अच्छी जोड़ी भी करीना कह चुकी हैं। यहां तक कि करीना ने ये भी कहा है कि रणबीर-कैटरीना की शादी में वो कैटरीना के गाने 'चिकनी चमेली' पर डांस करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kaitrina Kaif, Saif Ali Khan, Ranbir Kapoor, Marriage, Phantom, कैटरीना कैफ, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ की शादी, फैंटम