
खाना बनाते रणबीर कपूर और सैफ अलि खान.
नई दिल्ली:
करीना कपूर, करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर यह खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी अपने भाई रणबीर कपूर के साथ काफी पटती है. यह दोनों काफी गॉसिप साथ में करते हैं. वहीं करीना के पति सैफ अली खान भी अपनी साली करिश्मा कपूर के काफी नजदीक हैं. ऐसे में शुक्रवार की रात को इन सभी कपूर्स ने मिलकर काफी क्वालिटी टाइम साथ में बिताया. इस मीटिंग की सबसे दिलचस्प बात यह थी कि यह मस्ती किसी रेस्तरां में नहीं हुई बल्कि इस शाम में करीना और करिश्मा के लिए खाना बनाया उनके पर्सनल मास्टर शेफ्स यानी, रणबीर कपूर और सैफ अली खान ने. इस सब के बीच दोनों कपूर बहने काफी रिलेक्स करती दिखीं जबकि सैफ और रणबीर किचिन में खाना बना रहे थे.
बता दें कि करनी दो महीने पहले ही मां बनी हैं और वह अपने परिवार की काफी लाड़ली भी हैं. मां बनने के बाद अक्सर ही करीना पार्टीज में जाती और दोस्तों के साथ नजर आती रही हैं. हाल ही में करीना और करिश्मा ने मिलकर अपने पापा रणधीर कपूर का 70वां जन्मदिन मनाया. इस पार्टी में भी दोनों बहने अपनी मां और पापा के साथ खड़ी नजर आईं.
दरअसल देर रात रणबीर कपूर, सैफ अली खान, करीना और करिश्मा के साथ मिलकर अपने चाचा शशि कपूर के घर गए थे. इस पार्टी में भी करिश्म अपने स्पेशल फ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ पहुंची थीं. इससे पहले रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में भी करिश्मा संदीप के साथ पहुंची थीं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी इस पार्टी में मौजूद थीं.
इस पार्टी में करिश्मा कपूर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ ही पहुंची. करिश्मा कपूर की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी और उनके दो बच्चे, बेटी समीरा और बेटा कियान हैं. बता दें कि संदीप तोषनीवाल एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के सीईओ हैं. 
करिश्मा जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, उन्होंने इस फैमिली डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं.
बता दें कि करनी दो महीने पहले ही मां बनी हैं और वह अपने परिवार की काफी लाड़ली भी हैं. मां बनने के बाद अक्सर ही करीना पार्टीज में जाती और दोस्तों के साथ नजर आती रही हैं. हाल ही में करीना और करिश्मा ने मिलकर अपने पापा रणधीर कपूर का 70वां जन्मदिन मनाया. इस पार्टी में भी दोनों बहने अपनी मां और पापा के साथ खड़ी नजर आईं.
दरअसल देर रात रणबीर कपूर, सैफ अली खान, करीना और करिश्मा के साथ मिलकर अपने चाचा शशि कपूर के घर गए थे. इस पार्टी में भी करिश्म अपने स्पेशल फ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ पहुंची थीं. इससे पहले रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में भी करिश्मा संदीप के साथ पहुंची थीं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी इस पार्टी में मौजूद थीं.


करिश्मा जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, उन्होंने इस फैमिली डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kareena Kapoor, Karishma Kapoor, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अलि खान, Saif Ali Khan, Ranbir Kapoor, रणबीर कपूर