विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

Viral Photos: जानिए, किस 'मिस्ट्री वूमैन' की बांहों में खो गए रणबीर कपूर...

तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रही लड़की ने कुछ ज़्यादा ही 'शॉर्ट' शॉर्ट्स पहनी हैं, और सफेद रंग का टॉप... दूसरी ओर रणबीर ने ग्रे रंग की टीशर्ट और जीन्स पहनी हुई है, लेकिन ध्यान देने लायक एक बात उनके कान में है, जहां हीरे का एक स्टड चमकता दिखाई दे रहा है...

Viral Photos: जानिए, किस 'मिस्ट्री वूमैन' की बांहों में खो गए रणबीर कपूर...
रणबीर कपूर की इस 'अनजान लड़की' के साथ खिंची तस्वीरें वायरल हो रही हैं...
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आमतौर पर फिल्मी सितारे छाए ही रहते हैं, और अगर उनकी किसी तस्वीर में उनका कोई बेहद करीबी दिख जाए, तो फिर कहना ही क्या... इंटरनेट पर मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें वह एक ऐसी लड़की के साथ अंतरंग पलों में दिखाई दे रहे हैं, जिसने काफी उत्तेजक पोशाक पहनी हुई है... बस, फिर क्या था, इंटरनेट सचमुच पगला गया, इस लड़की को 'मिस्ट्री वूमैन' का नाम दे डाला, और तस्वीरों को वायरल कर दिया...

पिछले एक साल से भी ज़्यादा वक्त में पहली बार अपनी फिल्मों के अलावा किसी बात के लिए चर्चा में आए रणबीर कपूर की इन तस्वीरों में वह जिस लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, उसके बारे में कोई भी कुछ भी नहीं जानता... वैसे, कुछ ही हफ्ते पहले रणबीर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुई थीं, जिनमें वह फिल्म अभिनेता संजय दत्त के रूप में दिखाई दिए थे, क्योंकि वह उनके जीवन पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं... इसके अलावा रणबीर कपूर अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' में भी काम कर रहे हैं, लेकिन इनके अलावा किसी भी और कारण से वह लंबे समय से चर्चा में नहीं आए थे...

खैर, जिन तस्वीरों ने आज हमें यह ख़बर बनाने पर विवश किया है, उन तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रही लड़की ने कुछ ज़्यादा ही 'शॉर्ट' शॉर्ट्स पहनी हैं, और सफेद रंग का टॉप... दूसरी ओर रणबीर ने ग्रे रंग की टीशर्ट और जीन्स पहनी हुई है, लेकिन ध्यान देने लायक एक बात उनके कान में है, जहां हीरे का एक स्टड चमकता दिखाई दे रहा है, और इससे भी ज़्यादा ध्यान देने लायक यह है कि रणबीर पहले के मुकाबले काफी वज़नी दिखाई दे रहे हैं... गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के लिए रणबीर ने 13 किलोग्राम वज़न बढ़ाया है, और वह काफी हद तक संजय दत्त जैसे दिखने भी लगे हैं, और यह बात इन तस्वीरों में साफ दिख रही है...

खैर, इससे पहले कि आप कोई अटकल लगाएं, हम आपको यह बता दें कि ये तस्वीरें एक विज्ञापन के फोटोशूट की हैं, सो, इस लड़की को रणबीर कपूर की नई गर्लफ्रेंड न समझ लीजिएगा...
 

वैसे, रणबीर कपूर के प्रशंसकों को जल्द ही उनके बारे में काफी कुछ पढ़ने को मिलेगा, और अपने चहेते सितारे को देखने का मौका भी... दरअसल, अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'जग्गा जासूस' कई परेशानियों से जूझकर देरी से जनता के सामने आ रही है, और 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है... इस फिल्म में रणबीर और कैटरीना काम कर रहे हैं, और उम्मीद है कि फिल्म के प्रचार के लिए भी दोनों सितारे एक साथ नज़र आएंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com