विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

शादी की अफवाहों पर पत्रकारों के सवाल से चिढ़े रणवीर सिंह, दीपिका से बोले- 'हम चलें'...

शादी की अफवाहों पर पत्रकारों के सवाल से चिढ़े रणवीर सिंह, दीपिका से बोले- 'हम चलें'...
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह उस समय चिढ़ गए जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से उनकी सगाई की अफवाहों के बारे में सवाल किया गया। रणवीर ने मीडियाकर्मियों से अच्छे प्रश्न करने को कहा।

दरअसल, रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर पिछले महीने से अफवाहें चल रही हैं और कुछ रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं। पिछली रात दोनों इरफान खान की अभिनीत फिल्म मदारी की विशेष स्क्रीनिंग में आए थे।

जब दीपिका से उनकी सगाई की अफवाह के बारे में पूछा गया तो रणवीर ने उनकी ओर देखा और कहा, 'हम चलें।' 'पीकू' अभिनेत्री ने जाने से पहले 'थैंक्स, बाय' कहा।

रणवीर ने संवाददाताओं से कहा, 'जिस टाईप की फिल्म (मदारी की ओर इशारा करते हुए) देखी है, उसका तो लिहाज करें, इस टाईप की फिजूल की बातें न करें।' 31 वर्षीय 'लुटेरा' अभिनेता तब दीपिका को छोड़ने गए। वह लौटकर आए और उन्होंने कहा, 'जैसी टाईप की फिल्म है, तो अच्छे-अच्छे सवाल करना, मेरी रिक्वेस्ट है आपसे।' पहले दीपिका ने अपनी शादी की खबरों का खंड किया था और कहा था कि उनकी जल्द शादी के बंधन में बंधने की कोई योजना नहीं है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोण की सगाई, मदारी, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Deepika Padukone Engagement, Madari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com