विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2013

संजय दत्त को मिले पैरोल के खिलाफ प्रदर्शन

पुणे:

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पैरोल पर संभावित रिहाई के विरोध में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कुछ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यरवडा जेल के बाहर प्रदर्शन किया। काले झंडे और बैनर लहरा रहे आरपीआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि संजय दत्त को रिहा नहीं किया जाना चाहिए और उनसे भी अन्य कैदियों के समान व्यवहार होना चाहिए।

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के बीमार होने की वजह से 54-वर्षीय संजय दत्त को पैरोल मिल रही है। हालांकि मान्यता दत्त के एक फिल्म के प्रीमियर पर गुरुवार को मौजूद होने की खबर है और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर हैं। ऐसे में संजय को जिस आधार पर छुट्टी मिली पर उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इससे पूर्व संजय दत्त को खराब स्वास्थ्य के कारण 15 दिन की पैरोल मिली थी, जो बाद में 15 दिन और बढ़ा दी गई थी। वह 30 अक्टूबर को लौटकर जेल गए थे। संजय दत्त ने दीवाली जेल में मनाई थी, लेकिन अब पैरोल मिलने के बाद वह क्रिसमस और नववर्ष अपने परिवार के साथ मना सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, संजय दत्त जेल में, संजय दत्त को जेल से छुट्टी, संजय दत्त को पैरोल, मान्यता दत्त, यरवडा जेल, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt Parole, Maanayata Dutt, Yerawada Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com