विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

'फैंटम' की रिलीज़ से पहले सैफ़ ने बजरंगी भाईजान से मानी हार

'फैंटम' की रिलीज़ से पहले सैफ़ ने बजरंगी भाईजान से मानी हार
कैटरीना कैफ और सैफ अली खान (फाइल फोटो)
सैफ़ अली ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'फैंटम' की रिलीज़ से पहले ही करीब करीब अपनी हार बजरंगी भाईजान से स्वीकार ली है। हालांकि फैंटम के निर्देशक भी वही कबीर ख़ान हैं जिन्होंने बजरंगी भाईजान का निर्देशन किया था। फिर भी सैफ़ का ये मानना है कि फैंटम उतनी कमाई नहीं कर पाएगी जितना कलेक्शन बजरंगी भाईजान ने किया है।

अपनी फ़िल्म फैंटम के प्रचार के दौरान सैफ़ ने यह भी साफ़ कहा, 'बजरंगी भाईजान ने बड़ा कलेक्शन किया है जो फैंटम के लिए मुश्किल है। मेरी इच्छा है और उम्मीद है कि फैंटम बड़ा कारोबार करे और लोगों को पसंद आए मगर यह कहना सही नहीं होगा कि फैंटम बजरंगी भाईजान के कलेक्शन के क़रीब पहुंच जाएगी।'

गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान ने कई नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई की है और सैफ़ अली ख़ान ने बजरंगी भाईजान की बड़ी सफ़लता की वजह बताते हुए कहा, 'सलमान ख़ान बहुत बड़े स्टार हैं। साथ ही इस फ़िल्म में सलमान ने कुछ अलग रूप दिखाया है। फ़िल्म का विषय और कहानी भी थोड़ी अलग और दिल को छूने वाली थी जो आम दर्शकों को बहुत भाई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैंटम, बजरंगी भाईजान, सलमान खान, सैफ अली खान, Phantom, Bajrangi Bhaijan, Saif Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com