एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई:
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म 'सुल्तान' में होने की अटकलों को खारिज किया है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफरी कर रहे हैं। ऐसी अटकलें थीं कि परिणीति फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका के लिए ली गई हैं, लेकिन परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं। कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें। जब सही समय आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी।" परिणीति ने 2011 में फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में प्रदर्शित हुई।
फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी। सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है।
Guys, I am not doing Sultan, please put all rumours and speculations to rest and let me announce my next film when the time is right.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 6, 2015
परिणीति ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं 'सुल्तान' नहीं कर रही हूं। कृपया सभी अटकलों और अफवाहों को विराम दें। जब सही समय आएगा तो मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगी।" परिणीति ने 2011 में फिल्म 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'किल दिल' थी, जो नवंबर 2014 में प्रदर्शित हुई।
फिल्म 'सुल्तान' के पहले ऑडियो टीजर से खुलासा हुआ है कि सलमान इसमें पहलवान भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर प्रदर्शित होगी। सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, ट्विटर, सुल्तान, फिल्म, Salman Khan, Parineeti Chopra, Twitter, Sultan, Film