मुंबई : इन दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रिश्ते सुर्खियों में हैं। ओबामा बात-बात पर हिन्दी फिल्मों के डायलॉग बोलते सुनाई दे रहे हैं, और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम तक अपने भाषण में ले रहे हैं, तो भला संगीतप्रेमी ओबामा और मोदी को खुद से दूर कैसे रख सकते हैं, सो, एक प्रवासी भारतीय अली हॉस्टन ने मोदी-ओबामा की दोस्ती के नाम एक गाना मुंबई के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया।
अली हॉस्टन खासतौर से बराक ओबामा के भारत दौरे के समय ही खुद भी भारत आए और एक रैप-सॉन्ग रिकॉर्ड किया। इस गाने में मोदी-ओबामा की दोस्ती के साथ-साथ भारत और अमेरिका के नए रिश्तों और तरक्की के बोल लिखे गए हैं। गाना रिकॉर्ड करते समय अली ने कहा, "अगर भारत और अमेरिका की दोस्ती मज़बूत हुई तो यह भारत के लिए प्रगति का नया रास्ता खोलेगा..."
अली ने यह भी कहा, "हमने उस गाने को रैप अंदाज़ में इसलिए बनाया है, क्योंकि आज का युवा रैप म्यूजिक पसंद करता है... इस गीत द्वारा हम मोदी जी और ओबामा जी के प्रति अपना प्यार और उनके बीच की दोस्ती की ज़रूरत को युवाओं तक पहुंचा सकते हैं..." वैसे, अब यह गाना सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों तक पहुंच चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं