विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

‘डेढ़ इश्किया’ में नसीर के साथ अंतरंग दृश्य करेंगी माधुरी

‘डेढ़ इश्किया’ में नसीर के साथ अंतरंग दृश्य करेंगी माधुरी
मुंबई: विद्या बालन अभिनीत ‘इश्किया’ के सीक्वल ‘डेढ़ इश्किया’ में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ कुछ अंतरंग दृश्य करेंगी।

वर्ष 2010 की फिल्म ‘इश्किया’ में विद्या बालन और अरशद वारसी ने कुछ अंतरंग दृश्य किए थे जबकि इसके सीक्वल में माधुरी और नसीरुद्दीन कुछ उत्तेजक दृश्य करने वाले हैं।

निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा, ‘अंतरंग दृश्यों की शूटिंग आसान नहीं होती है। कलाकारों को मेरे नजरिये पर विश्वास करना होता है और मुझे विश्वास दिलाना होता है कि मैं कलाकारों को नीचा नहीं दिखाऊंगा।’

बयान में कहा गया कि ‘डेढ़ इश्किया’ में अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अरशद वारसी भी कुछ कामुक दृश्य करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेढ़ इश्किया, नसीर, Naseeruddin Shah, अंतरंग दृश्य, माधुरी दीक्षित, Madhuri Dixit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com