विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2012

अभिनेत्री एन रदरफोर्ड का निधन

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की फिल्म ‘गोन विथ दि विंड’ में बेहतरीन भूमिका को लेकर चर्चा में आई अभिनेत्री एन रदरफोर्ड का निधन हो गया। वह 94 साल की थीं।

रदरफोर्ड की करीबी मित्र एन जेफ्री ने कहा कि उनका सोमवार को अपने घर में निधन हो गया। लॉस एंजिलिस टाइम्स की खबर के अनुसार रदरफोर्ड की तबियत ठीक नहीं चल रही थी और वह हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
N Rutherford, एन रदरफोर्ड