विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

Congratulations: बेटे की मां बनीं लीजा हेडन, 7 महीने पहले हुई थी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने सोशल मीडिया पर बेटे जैक लालवानी के जन्म की खबर फैन्स के साथ साझा की.

Congratulations: बेटे की मां बनीं लीजा हेडन, 7 महीने पहले हुई थी शादी
पति डिनो लालवानी और बेटे जैक लालवानी के साथ लीजा हेडन की पहली तस्वीर.
नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से 30 वर्षीय एक्ट्रेस लीजा हेडन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. बुधवार (17 मई) को उनके बेटे का जन्म हुआ. हाल ही में लीजा ने इंस्टाग्राम पर पति और बेटे के साथ तस्वीर साझा की है. फोटो में उन्होंने बेटे को गोद में पकड़ रखा है. कैप्शन में बेटे के नाम और जन्म की जानकारी देते हुए लीजा ने लिखा, "जैक लालवानी का जन्म 17 मई 2017  को हुआ है." बता दें, लीजा ने 7 महीने पहले लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी.
 
 

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


 

'क्वीन' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीजा पिछले दिनों एली मैगजीन के कवर पेज पर बेबी बम्प दिखाती नजर आई थीं. लीजा का यह बिकिनी फोटोशूट काफी खूबसूरत था. फर्रुख चोथीआ ने उनकी फोटोग्राफ क्लिक की. जबकि, नम्रता सोनी ने लीजा का मेकअप और स्टाइलिंग का काम संभाला. 
 
 

Humble beginnings

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

@gabriellademetriades

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा ने 'द ट्रिप' नामक वेब सीरीज की शूटिंग की थी. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर वे अक्सर बेबी बम्प दिखाते हुए तस्वीरें साझा करती थीं.
 
 

Just Married

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on



पिछले साल सितंबर में लीजा ने अपनी मंगनी की घोषणा की थी और 29 अक्टूबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की. इनकी शादी फुकेट के एक बीच पर हुई थी. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com