
पति डिनो लालवानी और बेटे जैक लालवानी के साथ लीजा हेडन की पहली तस्वीर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लीजा हेडन के बेटे जैक लालवानी का जन्म 17 मई को हुआ.
लीजा ने सोशल मीडिया पर साझा की फैमिली की फोटो.
पिछले साल अक्टूबर में हुई थी लीजा हेडन और डिनो लालवानी की शादी.
'क्वीन' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीजा पिछले दिनों एली मैगजीन के कवर पेज पर बेबी बम्प दिखाती नजर आई थीं. लीजा का यह बिकिनी फोटोशूट काफी खूबसूरत था. फर्रुख चोथीआ ने उनकी फोटोग्राफ क्लिक की. जबकि, नम्रता सोनी ने लीजा का मेकअप और स्टाइलिंग का काम संभाला.
प्रेग्नेंसी के दौरान लीजा ने 'द ट्रिप' नामक वेब सीरीज की शूटिंग की थी. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर वे अक्सर बेबी बम्प दिखाते हुए तस्वीरें साझा करती थीं.
पिछले साल सितंबर में लीजा ने अपनी मंगनी की घोषणा की थी और 29 अक्टूबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की. इनकी शादी फुकेट के एक बीच पर हुई थी. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं