
रितु कुमार के लिए रैंप पर उतरीं दिशा पाटनी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लेक्मे फेशन वीक के पहले दिन दिखा दिशा पाटनी का जलवा
डिजाइनर रितु कुमार के लिए शो स्टॉपर बनीं दिशा पाटनी
शो में सान्या मल्होत्रा और सोनल चौहान भी आईं नजर

रैंप पर कुछ यूं नजर आईं दिशा.
दिशा ने रैंप पर उतरने से पहले कहा, 'मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे अपना ड्रेस काफी पसंद आया है और अब मैं इसे पहन कर पोज देने के लिए तैयार हूं.' आप भी देखें दिशा का यह खूबसूरत लुक.

डिजाइनर रितु कुमार की शो स्टॉपर बनीं दिशा पाटनी.
यह भी पढ़ें: 'I'Day पर 'टीवी की बहू' हिना खान ने क्या गाया ऐसा कि वीडियो हो गया Viral
इसी बीच पहले दिन रैंप पर 'दंगल' की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी नजर आईं. सान्या यहां द मेराखी प्रोजेक्ट को पेश करती नजर आईं तो वहीं एक्ट्रेस काल्की कोचलिन ने यहां मसाबा हाउस को पेश किया.

रैंप पर नजर आईं सान्या मल्होत्रा, काल्की कोचलिन और स्वरा भास्कर.

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और श्वेता तिवारी भी रैंप वॉक करती दिखीं.
लेक्मे फैशन वीक (विंटर फेस्टिवल 2017) मुंबई में 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस शो की शुरुआत जहां रितु कुमार के शो से हुई है जो वहीं इसका आखिरी शो सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का होगा.
VIDEO: आज़ादी के 70 साल: सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'जय जवान'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं