
अगद बेदी और ऋचा चड्ढा की वेब सीरीज 'इनसाइट एज' 10 जुलाई को आ रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेब सीरीज 'इनसाइट एज' के सेट पर पहली बार मिले ऋचा और अंगद
शूटिंग के बाद भी एक-साथ वक्त बिता रही जोड़ी
अंगद की फिल्म के सेट पर अक्सर दिखती हैं ऋचा
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "ऋचा हाल ही में वर्सोवा शिफ्ट हुई हैं. शिफ्टिंग के दौरान अंगद ने उनका पूरा साथ दिया, नए घर को सजाने में भी अंगद ने उनकी मदद की है. इसके बाद से ऋचा को अक्सर उस स्टूडियो के बाहर देखा गया है जहां अंगद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. सेट पर आकर ऋचा अंगद को प्रोत्साहित करती हैं."
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस सिलसिले में ऋचा और अंगद से स्पोक्सपर्सन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, "सेट पर मिलने से पहले इनकी कभी बातचीत नहीं हुई थी. तब से ही दोनों साथ वक्त बिता रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है."
बताते चलें कि, अंगद का नाम इससे पहले 'बिग बॉस 10' में नजर आईं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस नोरा फतेही से जोड़ा गया था. कथित तौर पर दोनों रिलेशनशिप में थे. वहीं, ऋचा चड्ढा का नाम हुमा कुरैशी के भाई और अभिनेता सकीब सलीम के साथ जुड़ चुका है.
(बॉलीवुड से जुड़ी कुछ और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं