
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए देव पटेल. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रियल लाइफ घटना पर आधारित है 'लायन' की कहानी.
सरू ब्रिरले की किताब 'अ लॉन्ग वे होम' पर बनी है फिल्म.
फिल्म में सरू की भूमिका निभा रहे हैं देव पटेल.
देव को इस कैटेगिरी में जेफ ब्रिजेस, माहेरशला अली, लुका हेजेस और माइकल शैनन के साथ नॉमिनेट किया गया है. देव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरू के किरदार के लिए वह भारत के अनाथालयों में गए, ट्रेन के जनरल डिब्बों में सफर किया ताकि वह उस किरदार में पूरी तरह से ढल सकें. इसके लिए देव पटेल ने आठ महीनों तक कोई और काम नहीं किया.
देव मुंबई के होटल ताज में हुए 26/11 हमलों पर आधारित फिल्म 'होटल मुंबई' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे यह उनकी 501वीं फिल्म होगी.
डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले देव 'द लास्ट एयरबाइंडर', 'चैपी', 'द बेस्ट एग्जॉटिक मैरिगोल्ड होटल' और इसके सीक्वल में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. वहीं साल 2013 में जीक्यू इंडिया ने देव पटेल को विश्व के सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया था.
'ला ला लैंड' को 14 नॉमिनेशन
म्यूजिकल फिल्म 'ला ला लैंड' को सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया है. ऑस्कर के इतिहास में इससे पहले केवल 'टाइटेनिक' और 'ऑल अबाउट ईव' को इतने ज्यादा नॉमिनेशन मिल चुके है. इस बार सबकी नज़र बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड पर है. दरअसल इस कैटेगिरी में मेल गिब्सन को फिल्म 'हैक्सावे रिज' के लिए नामांकित किया गया है, अपने विवादित बयानों के कारण उन्हें ऑस्कर से लंबे समय के लिए बायकॉट कर दिया गया था. साल 2017 के ऑस्कर समारोह का आयोजन 26 फरवरी की शाम (भारतीय समय के अनुसार 27 फरवरी की सुबह) लॉस एंजिलिस में किया जाएगा, इसका प्रसारण दुनियाभर के 121 देशों में किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
देव पटेल, लायन, सरू ब्रिरले, ऑस्कर, देव पटेल ऑस्कर, होटल मुंबई, Dev Patel, Lion, Saroo Brierley, Oscar, Dev Patel Oscar, Hotel Mumbai