विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

इस साल IFFI का उद्घाटन करेंगे अनिल कपूर, शेखर कपूर होंगे जूरी हेड

इस साल IFFI का उद्घाटन करेंगे अनिल कपूर, शेखर कपूर होंगे जूरी हेड
नई दिल्‍ली: इस साल गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव IFFI के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अनिल कपूर। अनिल कपूर इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे और शेखर कपूर बनेंगे इस साल जूरी के हेड।

20 नवंबर से गोवा में IFFI शुरू होने जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 89 देशों से 187 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा। भारतीय पनोरमा से 41 बेहतरीन फिल्मों को इस फिल्मी मेले के लिए चुना गया है और इन सब फिल्मों पर नज़र होगी विख्यात फ़िल्मकार शेखर कपूर की जो इस साल जूरी के हेड बनाये गए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव को सरकार की तरफ़ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा।

इस साल देश में असहनशीलता के खिलाफ कई फ़िल्मकार भी बॉलीवुड की ओर से आवाज़ उठा चुके हैं और राष्ट्रिय पुरुस्कार भी लौटाया है ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है की ये समारोह कितना सफ़ल होगा या इस समारोह पर कितना असर पड़ेगा। इस बारे में बात करते हुए अरुण जेटली ने साफ़ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इस अंतरराष्ट्रीय समारोह को डिस्टर्ब करेगा और ऐसा किसी को करना भी नहीं चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएफएफआई, अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव, अनिल कपूर, शेखर कपूर, IFFI, International Film Festival Of India, Anil Kapoor, Shekhar Kapoor