विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

मुझमें है मर्दवादी अभिमान : सोनम कपूर

मुझमें है मर्दवादी अभिमान : सोनम कपूर
मुम्बई: फिल्मी पृष्ठभूमि वाले परिवार से आने के बावजूद सोनम कपूर अपने अभिनेता पिता अनिल कपूर की बिना किसी मदद के फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

सोनम का मानना है कि विशाल बरगद के नीचे विकास करने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम ने एक सामूहिक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि बरगद के वृक्ष के नीचे बहुत कम चीजें विकास कर सकती हैं। इसलिए मैं अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हूं तथा एक हद तक मुझे इसमें सफलता भी हासिल हुई है।"

फिल्म उद्योग में अपने छह वर्ष के करियर में 11 फिल्में कर चुकीं सोनम के हिस्से में 'रांझणा' जैसी हिट फिल्म भी है, लेकिन उन्होंने इस दौरान कभी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।

सोनम ने कहा, "मैंने अपनी बहन द्वारा निर्मित फिल्म 'आयशा' में तो काम किया, लेकिन अपने पिता से ऐसा करने के लिए कभी नहीं कहा। मुझे लगता है कि मुझमें कई मायनों में मर्दवादी अभिमान है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, रांझना, अनिल कपूर, Raanjhana, Sonam Kapoor, Anil Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com