विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

मैं बहुत नीरस हूं : वनेसा हजेन्स

मैं बहुत नीरस हूं : वनेसा हजेन्स
लॉस एंजिलिस: ‘हाई स्कूल म्यूजिकल’ स्टार वनेसा हजेन्स ने कहा है कि नीरस होने की वजह से वह प्रसिद्धि की कठिनाइयों से बची हुई हैं। 23 वर्षीय हजेन्स का मानना है कि नीरस होने की वजह से वह हॉलीवुड के बुरे पक्ष के जाल में नहीं फंसीं।

हजेन्स ने कहा, ‘‘इस प्रकार की जगहों पर मैं नहीं जाती। मुझे ईमानदारी से अपने घर में बैठना या अपनी और बहन के साथ घूमना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि मैं थोड़ा नीरस हूं। मैं बार में जाने की बजाय तट पर जाना चाहूंगी।’’ उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने हाल में ही कहा था कि वह इंटरनेट से नफरत करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वनेसा हजेन्स, Vanessa Hudgens