मुंबई:
अपनी शादी या रणबीर कपूर के साथ मंगनी की सभी ख़बरों को कैटरीना कैफ़ ने गलत कहा है। उनके मुताबिक अभी वो शादी करने के मूड में नहीं हैं या फ़िलहाल उनकी शादी की कोई योजना नहीं है।
फ़िल्म 'फैंटम' के ट्रेलर लांच पर जब इसकी हीरोइन कैटरीना कैफ़ पत्रकारों के रू-ब-रू हुई तभी ये सवाल कैटरीना के सामने आए और कैटरीना ने साफ़ कह दिया, 'अभी मेरा शादी का कोई प्रोग्राम नहीं है। मेरी शादी या मंगनी की सभी खबरें गलत हैं। जब होगी तब पता चल जाएगा।'
दरअसल पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और कैटरीना क़ैफ़ के रिश्ते सुर्ख़ियों में रहते हैं और अक्सर इनकी कभी शादी तो कभी मंगनी की ख़बरें आती रहती हैं। जिस पर कैटरीना ने साफ़ कहा कि अभी उनकी इंगेजमेंट नहीं हुई है और ये सब अफवाहें हैं।
फ़िल्म 'फैंटम' के ट्रेलर लांच पर जब इसकी हीरोइन कैटरीना कैफ़ पत्रकारों के रू-ब-रू हुई तभी ये सवाल कैटरीना के सामने आए और कैटरीना ने साफ़ कह दिया, 'अभी मेरा शादी का कोई प्रोग्राम नहीं है। मेरी शादी या मंगनी की सभी खबरें गलत हैं। जब होगी तब पता चल जाएगा।'
दरअसल पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और कैटरीना क़ैफ़ के रिश्ते सुर्ख़ियों में रहते हैं और अक्सर इनकी कभी शादी तो कभी मंगनी की ख़बरें आती रहती हैं। जिस पर कैटरीना ने साफ़ कहा कि अभी उनकी इंगेजमेंट नहीं हुई है और ये सब अफवाहें हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फैंटम, शादी, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, कैटरीना कैफ, Phantom, Marriage, Ranbir Kapoor, Saif Ali Khan, Kaitrina Kaif