विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

मराठी फिल्म 'हाईवे' में नजर आएंगी हुमा कुरैशी

मराठी फिल्म 'हाईवे' में नजर आएंगी हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी की फाइल फोटो
मुंबई: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन' और 'डेढ़ इश्किया' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं हुमा कुरैशी अब 'हाईवे' से मराठी सिनेजगत में कदम रख रही हैं। वह मानती हैं कि फिल्मों में भाषा कोई समस्या नहीं है।

हुमा ने यहां 'हाईवे' के ट्रेलर और संगीत लॉन्‍च पर कहा, 'बतौर एक कलाकार मुझे लगता है कि फिल्मों की कोई जुबान नहीं होती। मैं उत्तर भारत से हूं, मेरा मराठी सिनेमा से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन मुझे फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी। मैंने सोचा कि अगर मेरी मौजूदगी किसी भी तरह से सिनेमा को फायदा पहुंचाती है, तो उसमें काम क्यों न किया जाए।'

हुमा ने फिल्म के बारे में कहा, 'उमेश कुलकर्णी मराठी फिल्में बनाते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का स्तर अंतरराष्ट्रीय होता है। उनकी कुछ फिल्में देखने के बाद मेरे दिल ने कहा कि मैं 'हाईवे' का हिस्सा बनना चाहूंगी।' 'हाईवे' में हुमा की छोटी लेकिन अहम भूमिका है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुमा कुरैशी, बॉलीवुड, मराठी फिल्‍म, हाईवे, Huma Quershi, Bollywood, Huma Qureshi Marathi Film, Highway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com