
बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ जीक्यू मैगजीन के कवर पर अनिल कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
GQ मैगजीन के कवर पर बेटे हर्षवर्धन के साथ अनिल कपूर
अनिल चाहते हैं कि उनका बेटा लोगों से मिले और ज्यादा सामाजिक बने
जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ 'मुबारकां' में दिखेंगे अनिल
.@AnilKapoor on @HarshKapoor_: ‘I want Harshvardhan to loosen up, be more social’. (@Errikos_Andreou) Read: https://t.co/qhwgb0B49E pic.twitter.com/QzEXneDFfE
— GQ India (@gqindia) June 5, 2017
जीक्यू को दिए इंटरव्यू में अनिल ने कहा, "मैं प्रोटेक्टिव हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हर्ष अभी अनुभवहीन है. उदाहरण के तौर पर वह बहुत बड़े फिल्म निर्माताओं को ना कहेगा. मुझे उम्मीद है कि वे (निर्माता) समझेंगे कि वह वास्तव में उनके साथ काम करना चाहता है, अच्छी तरह से काम करना चाहता है, लेकिन वह उनकी इन फिल्मों के लिए तैयार नहीं है. मेरी इच्छा है कि इन निर्माताओं से बात करने से पहले वह कम से कम मुझसे बात करे..लेकिन ठीक है..यह उसका अपना फैसला है."
Couldn't be more proud to share the cover of @gqindia with @HarshKapoor_ The future is here & I'm thrilled to be a part of it #GQIndia pic.twitter.com/RBuQrqGg5w
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 5, 2017
जब अनिल कपूर से यह पूछा गया कि वह हर्षवर्धन में कौन सा बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह खुले. मैं चाहता हूं कि वह लोगों से मिले और ज्यादा सामाजिक बने." अनिल कपूर और हर्षवर्धन दोनों ने ही जीक्यू का फोटोशूट ट्विटर पर साझा किया.
बता दें, जल्द ही अनिल कपूर फिल्म 'मुबारकां' में दिखाई देंगे. 'मुबारकां' में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं. वहीं, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग खत्म की है. विक्रमादत्य मोटवानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं