
हाल ही में ऋचा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' का टीजर रिलीज हुआ है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋचा बोलीं- काश! मैं बिल्ली होती, सिर्फ आराम ही आराम करती
ऋचा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया पालतू बिल्ली कमली का वीडियो
जल्द ही फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आएंगी ऋचा
ये भी पढ़ें: देश देख रहा अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इधर किचन में खाना बनने में व्यस्त हैं अभिनेता
ऋचा ने रविवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें कमली खिड़की के दरवाजे के पास आराम फरमाती नजर आ रही है. इसके बारे में एक्ट्रेस ने लिखा, "कमली बारिश और बयार का मजा लेती है. बारिश होने की आवाज सुनते ही वह खिड़की की ओर दौड़ पड़ती है.. सोचती हूं, काश! मैं भी बिल्लियों जैसी बन पाती. आराम, सिर्फ आराम! न काम की चिंता, न गुंथे हुए आटे की, न लड़का की, न बदन की, न पर्यावरण की, उसके लिए गोरखपुर और चार्लोट्सविले एक जैसा. काश! मैं बिल्ली होती."
ऋचा इससे पहले कमली की कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर कर चुकी हैं. तस्वीरों से साफ है कि कमली उनके दिल के बेहद करीब है.
ये भी पढ़ें: बेटी के साथ यूं खेलते दिखे शाहिद कपूर, शेयर की मीशा की बेहद Cute Photo
ऋचा अब पर्दे पर 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आएंगी, जो वर्ष 2013 में बनी फिल्म की सीक्वल है. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के जरिए सुर्खियों में बनी हुई हैं.
VIDEO: ऋचा चड्ढा से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं