नई दिल्ली:
हिन्दुस्तानी सिनेप्रेमियों में सुपरहिट फिल्म सीरीज़ 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के नायक के रूप में पहचाने जाने वाले जाने-माने अभिनेता विन डीज़ल (Vin Diesel) को अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म के नायक के रूप में भी जाना जाने लगा है... अपनी एक अन्य बेहद लोकप्रिय फिल्म सीरीज़ 'xXx' की तीसरी कड़ी 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' (xXx: The Return of Xander Cage) में दीपिका के साथ काम कर रहे विन ने गुरुवार को फिल्म के सेट से एक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कीं, जो लगभग बिल्कुल वैसी है, जैसी दीपिका ने पिछले साल अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के बारे में इशारा करते हुए अपलोड की थी...
48-वर्षीय सुपरस्टार द्वारा अपलोड की गई इस तस्वीर में 30-वर्षीय दीपिका फिल्म में उनके चरित्र 'सेरेना' के रूप में हैं, और विन के बेहद करीब जाकर उनके कान में कुछ कहती दिखाई दे रही हैं...
अब देखिए वह मिलती-जुलती तस्वीर, जो पिछले साल दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी...
वैसे, पिछले कुछ दिनों में विन डीज़ल ने 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' के सेट से अपने साथी कलाकारों के साथ कई तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं, जिनमें से कुछ में दीपिका भी बेहद आकर्षक अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं...
और हां, विन डीज़ल के अलावा अन्य एकाउंटों से भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तस्वीरें अपलोड की जा रही है... फिल्म के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से अपलोड की गई इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ऑफ-कैमरा शूट के दौरान हांगकांग के अभिनेता डॉनी येन के साथ दिखाई दे रही हैं...
इससे पहले, अभिनेत्री रूबी रोज़ ने भी दीपिका के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें वह रहने की जगह ढूंढती नज़र आ रही थीं...
वैसे, दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' को डीजे करूसो (DJ Caruso) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, और इसमें उनके साथ विन डीज़ल के अलावा नीना डॉबरेव (Nina Dobrev), डॉनी येन (Donnie Yen) और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट टोनी जा (Tony Jaa) भी काम कर रहे हैं... फिल्म की रिलीज़ वर्ष 2017 में तय की गई है...
48-वर्षीय सुपरस्टार द्वारा अपलोड की गई इस तस्वीर में 30-वर्षीय दीपिका फिल्म में उनके चरित्र 'सेरेना' के रूप में हैं, और विन के बेहद करीब जाकर उनके कान में कुछ कहती दिखाई दे रही हैं...
Posted by Vin Diesel on Thursday, 17 March 2016
अब देखिए वह मिलती-जुलती तस्वीर, जो पिछले साल दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी...
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 4, 2015
वैसे, पिछले कुछ दिनों में विन डीज़ल ने 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' के सेट से अपने साथी कलाकारों के साथ कई तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं, जिनमें से कुछ में दीपिका भी बेहद आकर्षक अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं...
Posted by Vin Diesel on Thursday, 18 February 2016
Posted by Vin Diesel on Wednesday, 10 February 2016
और हां, विन डीज़ल के अलावा अन्य एकाउंटों से भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तस्वीरें अपलोड की जा रही है... फिल्म के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से अपलोड की गई इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ऑफ-कैमरा शूट के दौरान हांगकांग के अभिनेता डॉनी येन के साथ दिखाई दे रही हैं...
#Selfie#donnieyen #DeepikaPadukone #xandercagereturns pic.twitter.com/eRPJpnI0XE
— Return Of XanderCage (@XXXReturnOfCage) March 17, 2016
इससे पहले, अभिनेत्री रूबी रोज़ ने भी दीपिका के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें वह रहने की जगह ढूंढती नज़र आ रही थीं...
House hunting with @deepikapadukone we found a nice shack with an ocean view. pic.twitter.com/VfBq3gc7Yx
— Ruby Rose (@RubyRose) March 11, 2016
वैसे, दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' को डीजे करूसो (DJ Caruso) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, और इसमें उनके साथ विन डीज़ल के अलावा नीना डॉबरेव (Nina Dobrev), डॉनी येन (Donnie Yen) और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट टोनी जा (Tony Jaa) भी काम कर रहे हैं... फिल्म की रिलीज़ वर्ष 2017 में तय की गई है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विन डीज़ल, दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोन, ट्रिपल एक्स फिल्म, ट्रिपल एक्स - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, सोशल मीडिया, XXx - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, Deepika Padukone, XXx Movie, Vin Diesel, XXx - The Return Of Xander Cage, Social Media