विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

अच्छा ऑफर मिलेगा तो हॉलीवुड की फिल्मों में काम करेंगी दीपिका पादुकोण

अच्छा ऑफर मिलेगा तो हॉलीवुड की फिल्मों में काम करेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड जा सकती हैं। इस पर दीपिका का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड जाने के लिए कोई जल्दी नहीं है या न ही वो बहुत बेचैन हैं, लेकिन उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा तो वो हॉलीवुड की फिल्मों में काम करेंगी।

वैसे पिछले कुछ दिनों से दीपिका को हॉलीवुड जाने और विन डीजल के साथ फिल्म ‘xxx’  करने की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि विन डीजल के साथ दीपिका की तस्वीरें भी आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि विन डीजल के साथ फिल्म ‘xxx’ में दीपिका मुख्य भूमिका निभा रही हैं, लेकिन दीपिका अबतक इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रही हैं।

दीपिका और विन डीजल की तस्वीर एक बार डीज़ल इंस्टाग्राम पर लगा चुके हैं। वहीं, दीपिका भी ये तस्वीर ट्विटर पर डाल चुकी हैं। जब दीपिका से इस विषय पर पूछा गया तो दीपिका ने बात को घुमाते हुए कहा कि जब कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा।

उन्होंने कहा कि न तो मैं बहुत परेशान हूं और न ही मैं हॉलीवुड फिल्मों के पीछे लगी हूं, लेकिन अगर कुछ अच्छा ऑफर आएगा तो मैं हॉलीवुड की फिल्में जरूर करूंगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, हॉलीवुड, फिल्म, Deepika Padukone, Film, Hollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com