
रणवीर सिंह 'जी क्यू' द्वारा जारी की गई लिस्ट में 50 सबसे प्रभावशाली भारतीयों में शामिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर सिंह की ड्रेसिंग पर दीपिका पादुकोण का अद्भुत रिएक्शन
रणवीर की तस्वीर री-पोस्ट कर दीपिका ने लिखा, 'नहीं...!'
भंसाली की फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग में व्यस्त है जोड़ी
Aap? Yahaan? Ji, Kyun? #GQ #GQPowerList @gqindia pic.twitter.com/g2VMUWXiJJ
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 7, 2017
Noooooooo!https://t.co/kAHhvWuqqK
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 8, 2017
बताते चलें कि, हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने 32वें बर्थडे पर खुद को नई कार गिफ्ट की है. इस नई कार की फ्रंट सीट पर वे दीपिका पादुकोण को बैठाना नहीं भूले.

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ बुधवार रात अपना जन्मदिन मनाया.
इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग में बिजी रणवीर को दीपिका के साथ इसी कार पर दो बार देखा गया.
बता दें, रणवीर सिंह के अलावा राजकुमार राव, बैंडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का नाम भी जी क्यू की लिस्ट में शामिल हैं. जीक्यू ने अपनी इस सूची में 40 से कम उम्र के विभिन्न पेशों और पृष्ठभूमि जैसे-व्यापार और उद्यम, राजनीति, फैशन, डिजाइन, मीडिया, खान-पान, मनोरंजन, खेल और अचल संपति से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को शामिल किया.
यह सूची शुक्रवार शाम सार्वजनिक की गई. जीक्यू इंडिया के संपादक चे कुरियन ने कहा, "इस साल हमारी सूची में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कंपनियां बनाई हैं और अच्छी संपत्ति जुटाई है और इनमें से कोई भी 40 की उम्र से ज्यादा का नहीं है." इस सूची में आकाश अंबानी, अलंकृता श्रीवास्तव, अमृता पांडे, नीतेश कृपलानी, अनीत अरोड़ा, प्रभास, प्रभात चौधरी, राधिका आप्टे, दिलजीत दोसांझ, संजय गर्ग, कनन गिल, वीर दास और जोरावर कालरा जैसे नाम भी शामिल हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं