कान फिल्म फेस्टिवल 2017 के पहले अपीयरेंस में साड़ी लुक में नजर आईं सोनम कपूर.
नई दिल्ली:
दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर अपने जलवे बिखरेती दिखाई देंगी. कान में हिस्सा लेने के लिए सोनम फ्रैंच रिवेरा पहुंच गई हैं. सोनम के साथ उनकी बहन रिया कपूर और स्टाइलिस्ट नम्रता सोनी भी मौजूद हैं. रविवार को कान के एक इवेंट में शामिल हुईं सोनम को साड़ी लुक में देखा गया. सोनम का यह लुक एकदम हटके है. इसमें देसी अवतार में बेहद खूबसूरत लग रहीं सोनम ने शिम्मा साड़ी पहन रखी थी. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की है.
कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर का यह लुक देसी होने के साथ-साथ बेहद ट्रेंडी भी है. उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स के साथ-साथ सोनम के कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट के दीवाने हो गए हैं. आनंद ने इंस्टाग्राम पर सोनम के इस लुक की तस्वीर साझा की है.
बता दें कि सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर हाल ही में कपड़ों का एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया है. रिया और सोनम के इस फैशन ब्रांड का नाम 'Rheson' है और सोनम इसी के प्रचार में लगी हैं. भाषा को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया है कि कान को लेकर इस बार उन्होंने काफी तैयारी नहीं की है. सोनम ने इस दौरान कहा, "अक्सर मेरी बहन रिया ही मेरी स्टाइलिंग करती है लेकिन अभी वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी में लगी है. मैं भी अपनी दो फिल्मों की शूटिंग और अपने इस नए फैशन ब्रांड की तैयारी में लगी हूं, इसलिए मैंने इस साल ज्यादा तैयारी नहीं की है."
'नीरजा' के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' और 'पेडमैन' की शूटिंग में बिजी हैं.
कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर का यह लुक देसी होने के साथ-साथ बेहद ट्रेंडी भी है. उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स के साथ-साथ सोनम के कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट के दीवाने हो गए हैं. आनंद ने इंस्टाग्राम पर सोनम के इस लुक की तस्वीर साझा की है.
बता दें कि सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर हाल ही में कपड़ों का एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया है. रिया और सोनम के इस फैशन ब्रांड का नाम 'Rheson' है और सोनम इसी के प्रचार में लगी हैं. भाषा को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया है कि कान को लेकर इस बार उन्होंने काफी तैयारी नहीं की है. सोनम ने इस दौरान कहा, "अक्सर मेरी बहन रिया ही मेरी स्टाइलिंग करती है लेकिन अभी वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी में लगी है. मैं भी अपनी दो फिल्मों की शूटिंग और अपने इस नए फैशन ब्रांड की तैयारी में लगी हूं, इसलिए मैंने इस साल ज्यादा तैयारी नहीं की है."
'नीरजा' के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' और 'पेडमैन' की शूटिंग में बिजी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sonam Kapoor, Cannes Film Festival 2017, Sonam Kapoor Cannes, Anand Ahuja, Sonam Kapoor Boyfriend, सोनम कपूर, कान फिल्म फेस्टिवल 2017, सोनम कपूर बॉयफ्रेंड