मुंबई:
अभिनेत्री असिन मुंबई में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचीं। यहां असिन ने कबड्डी जयपुर और मुंबई की टीम का मुकाबला देखा। उन्होंने जयपुर की टीम को सपोर्ट किया, जिसके मालिक हैं अभिषेक बच्चन।
आम तौर पर पार्टी या शोर-शराबे से दूर रहने वाली असिन कबड्डी का मुकाबला और जयपुर टीम का हौसला बढ़ने इसलिए पहुंचीं, क्योंकि ये टीम अभिषेक बच्चन की है और अभिषेक बच्चन उनके को-स्टार हैं आने वाली फ़िल्म 'ऑल इज वेल' में।
अभिषेक इन दिनों असिन के साथ फ़िल्म 'ऑल इज वेल' का प्रचार कर रहे हैं। लिहाज़ा अभिषेक और उनकी टीम का हौसला बढ़ने असिन कबड्डी के मैदान में भी पहुंच गईं।
इस मौक़े पर असिन ने कहा कि अभिषेक बहुत ही अच्छे को-स्टार और दोस्त हैं। मैं इस मैच में अभिषेक और उनकी टीम का समर्थन देना चाहती थी। मुकाबला देख कर बहुत मज़ा आया। मैं जयपुर की टीम को शुभकामनाएं देती हूं। फ़िल्म 'ऑल इज वेल' में अभिषेक और असिन के अलावा ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
आम तौर पर पार्टी या शोर-शराबे से दूर रहने वाली असिन कबड्डी का मुकाबला और जयपुर टीम का हौसला बढ़ने इसलिए पहुंचीं, क्योंकि ये टीम अभिषेक बच्चन की है और अभिषेक बच्चन उनके को-स्टार हैं आने वाली फ़िल्म 'ऑल इज वेल' में।
अभिषेक इन दिनों असिन के साथ फ़िल्म 'ऑल इज वेल' का प्रचार कर रहे हैं। लिहाज़ा अभिषेक और उनकी टीम का हौसला बढ़ने असिन कबड्डी के मैदान में भी पहुंच गईं।
इस मौक़े पर असिन ने कहा कि अभिषेक बहुत ही अच्छे को-स्टार और दोस्त हैं। मैं इस मैच में अभिषेक और उनकी टीम का समर्थन देना चाहती थी। मुकाबला देख कर बहुत मज़ा आया। मैं जयपुर की टीम को शुभकामनाएं देती हूं। फ़िल्म 'ऑल इज वेल' में अभिषेक और असिन के अलावा ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असिन, प्रो कबड्डी लीग, अभिषेक बच्चन, ऑल इज वेल, Asin, Pro Kabaddi League, Abhishek Bachchan, All Is Well