टेलीविजन अभिनेता आशीष शर्मा को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह कहते हैं कि उन्होंने सोचा था कि वह इसमें महज कुछ सप्ताह ही टिक पाएंगे।
अपनी इस जीत से उत्साहित आशीष ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो जीतूंगा। मैंने सोचा कि मैं बस कुछ सप्ताह तक इसमें रह पाऊंगा और उसके बाद इसे संभाल नहीं पाऊंगा। लेकिन उसके बाद सप्ताह दर सप्ताह यह होता रहा..यह एक लाजवाब अहसास है।"
आशीष को उनके टेलीविजन धारावाहिक 'रंगरसिया' के लिए जाना जाता है।
'झलक..' की फाइनल कड़ी शनिवार रात कलर्स चैनल पर प्रसारित हुई। आशीष का मुकाबला मौनी रॉय, शक्ति मोहन और करण टैकर से था।
आशीष ने कहा, "मौनी और करण लाजवाब थे। वे मेरे निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। यहां तक कि शक्ति जबर्दस्त थीं। मैंने उनकी जैसी नृत्यांगना नहीं देखी।"
आशीष अपनी जीत का पूरा श्रेय अपनी साथी नृत्य निर्देशिका शम्पा सोंथालिया को देते हैं।
आशीष ने कहा, "मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी नृत्य-निर्देशिका शम्पा को देता हूं।"
'झलक दिखला जा 7' के विजेता के रूप में आशीष को 30 लाख रुपये और महिंद्रा एक्सयूवी कार दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं