विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

इंटरनेट पर क्‍यों वायरल हो रहा है विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का 'क्‍यूट प्‍यार'

इंटरनेट पर क्‍यों वायरल हो रहा है विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का 'क्‍यूट प्‍यार'
नई दिल्‍ली: अनुष्‍का शर्मा भले ही विराट कोहली को लेकर चुप्‍पी साधे हुए हैं लेकिन विराट कोहली ने अनुष्‍का के साथ अपने रिश्‍ते को पूरी तरह साफ कर दिया है. हाल ही में विराट ने अपना इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पिक्‍चर भी अनुष्‍का शर्मा के साथ का फोटो लगाया है. इसके बाद कुछ और ऐसा हुआ है जिसने इन दोनों के बीच की क्‍यूट केमिस्‍ट्री को दिखाया है. विराट कोहली इन दिनों अनुष्‍का शर्मा के प्‍यार में कुछ ऐसे दीवाने हो गए हैं कि अपनी दाढ़ी भी अनुष्‍का की पसंद से ही बनवाते हैं और लगता है कि अनुष्‍का को विराट कोहली का दाढ़ी वाला लुक काफी ज्‍यादा पसंद है. इसी दाढ़ी पर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के बीच हुए बातों ने इंटरनेट पर उनके फैन्‍स का दिल जीत लिया है. इस कपल के इस प्‍यार भरे संवाद को पढ़कर उनके फैन्‍स काफी खुश हैं.

दरअसल विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्‍ट किया है. इस फोटो में विराट दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस पोस्‍ट में विराट ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा और रोहित शर्मा का टैग किया है और लिखा है, 'सॉरी बॉयज, लेकिन मैं अभी अपनी  दाढ़ी नहीं कटवा सकता हूं. हालांकि मेकओवर पर काफी अच्‍छा काम किया गया है. शानदार.' ऐसे में विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ' तुम नहीं कर सकते.' इसके साथ ही अनुष्‍का ने एक मना करने वाला इमोजी भी पोस्‍ट किया. अनुष्‍का के इस पोस्‍ट पर विराट ने कमेंट किया, 'ठीक है'. लगता है अब विराट कोहली की असली स्‍टाइलिस्‍ट अनुष्‍का शर्मा ही हैं और अनुष्‍का से पूछे बिना वह अपनी दाढ़ी भी नहीं बनवा सकते.

यहां देखें विराट और अनुष्‍का की यह बातें-
 
anushka sharma virat kohli

विराट और अनुष्‍का को बात करता देख, उनके फैन्‍स ने लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. विराट के इस पोस्‍ट पर 9000 से भी ज्‍यादा कमेंट ऐसे हैं जिनमें लोगों ने इस संवाद को काफी 'क्‍यूट' पाया है. वहीं एक फैन ने लिखा, 'ये तो गुंडागर्दी है अनुष्‍का मैम. प्‍यार के नाम पर.' वहीं एक दूसरे यूजन ने लिखा, ' यह प्‍यार , आप दोनों सच में देश के आइकन हो.' इस पोस्‍ट पर विराट को 7 लाख से ज्‍यादा कमेंट मिल चुके हैं.

हाल ही में अनुष्‍का बेंगलुरू में विराट कोहली से मिलने पहुंचीं, जो वहां अपनी कंधे की चोट का इलाज करा र‍हे थे. विराट इस समय आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान हैं और उन्‍होंने चोट से रिकवर होने के बाद आईपीएल के दूसरे हफ्ते से मैच खेलने शुरू किए हैं.
 
virat anushka

वहीं अनुष्‍का शर्मा की बात करें तो वह इन दिनों डायरेक्‍टर इम्तियाज अली की फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्‍म में वह एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. शाहरुख और अनुष्‍का इस फिल्‍म की शूटिंग पंजाब में कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: