विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

आखिर क्यों अपनी पुरानी दोस्त अमृता सिंह से 'डरे हुए' हैं अनिल कपूर?

आखिर क्यों अपनी पुरानी दोस्त अमृता सिंह से 'डरे हुए' हैं अनिल कपूर?
अगले साल फिल्म 'मुबारकां' में साथ नजर आएंगे अनिल कपूर और अमृता सिंह.
मुंबई: अनिल कपूर और अमृता सिंह अगले साल अनीस बज़्मी की फिल्म 'मुबारकां' में साथ नजर आने वाले हैं. अस्सी के दशक की इस सफल जोड़ी को एक बार फिर देखने के लिए उनके प्रशंसक खासे उत्साहित हैं.

लेकिन अनिल कपूर अपनी सह-अभिनेत्री अमृता से कुछ डरे हुए हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टर इंडिया मानते हैं कि अमृता बेहद ईमानदार और मुंहफट हैं. उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो मैं अमृता के सात काम करने को लेकर डरा हुआ हूं. वह मेरे बहुत सारे राज़ जानती हैं और वह बहुत मुंहफट हैं.'

इन दोनों के अलावा फिल्म में अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे. अनिल और अमृता ने 'साहेब', 'ठिकाना' और 'चमेली की शादी' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. अनिल कहते हैं, 'मैं इसलिए भी डरा हुआ हूं क्योंकि एक बार शूटिंग शुरू होने के बाद वह आएंगी और मेरे सारे राज़ खोल देंगी. मेरे भतीजे अर्जुन के सामने मेरी पूरी पोल खोल देगी अमृता.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, अमृता सिंह, मुबारकां, अर्जुन कपूर, Anil Kapoor, Amrita Singh, Mubarakan, Arjun Kapoor