विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2014

ऑपेरशन के निर्णय से खुश हूं : एंजेलिना जोली

लॉस एंजेलिस:

अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने वर्ष 2013 में स्तन कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए ऑपरेशन कराया। वह अपने इस निर्णय से खुश हैं। उनका कहना है कि वह भाग्यशाली हैं, जो स्वस्थ हो गईं।

वेबसाइट के मुताबिक, 38 वर्षीया अभिनेत्री ने 'एंटरटेंमेंट वीकली' पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में सर्जरी के बाद की अपनी जिंदगी के बारे में बात की।

जोली ने पत्रिका को बताया, मैं एकदम बढ़िया हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने निर्णय लिया। मैं बहुत भाग्यशाली थी जो मुझे बेहतरीन चिकित्सक और अच्छा उपचार मिला।

चिकित्सकों ने यह पाया था कि उन्हें स्तन कैंसर होने का 87 प्रतिशत और गर्भाशय कैंसर का 50 प्रतिशत तक खतरा था। जोली ने पहली बार मई 2013 में इस दोहरे कैंसर से बचने के लिए कुल तीन ऑपरेशन कराने के अपने निर्णय के बारे में बात की।

उन्होंने पत्रिका को बताया, मैं स्वयं को अन्य महिलाओं और जो इस चीज से गुजर रही हैं, उनके काफी करीब पाती हूं। मैं जहां जाती हूं आमतौर पर महिलाओं के पास भागती हूं। हम स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, महिलाओं के मुद्दों, स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर पर बात करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Angelina Jolie, Breast Operation, एंजेलिना जोली, ब्रेस्ट ऑपरेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com