
70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं एमी जैक्सन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपिका, ऐश्वर्या, मल्लिका, श्रुति के बाद कान में एमी की एंट्री.
हॉलीवुड फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में प्रमोट करने पहुंचीं एमी.
व्हाइट रंग की बोल्ड गाउन में दिखीं एक्ट्रेस.
25 वर्षीय एमी जैक्सन यहां हॉलीवुड फिल्म 'बूगी मैन' का प्रोमो लॉन्च करने आई हैं. एमी ने इंस्टाग्राम पर कान फेस्टिवल की कई तस्वीरें साझा की है. फोटोज में एमी सफेद रंग की वर्साचे की गाउन में नजर आ रही हैं. एमी ने लिली गाब्रिएला की डायमंड ज्वेलरी पहन रखी है.

70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुरुआती दो दिन दीपिका पादुकोण के नाम रहा. दीपिका ने 17 और 18 मई को कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान के रेड कार्पेट पर शिरकत की थी. पहले दिन दीपिका खूबसूरत बैंगनी मार्चेस ड्रेस में रेड कार्पेट पर नजर आईं. जबकि दूसरे दिन दीपिका ब्रैंडोन मैक्सवेल के ग्रीन आउटफिट में दिखीं.
It's like a beautiful fairy tale of a fairy tale #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/vn4KpJb26c
— Aishwarya At Cannes (@AishAtCannes) May 20, 2017
कान फिल्म फेस्टिवल का 16वीं बार हिस्सा बन रहीं ऐश्वर्या ने शुक्रवार रात डिजाइनर माइकल सिन्को की ब्लू ब्रोकेड बॉल गाउन पहनी थी. ऐश्वर्या ने अपने इस लुक में कोई जूलरी नहीं जोड़ी और वह किसी डिजनी प्रिंसेस की तरह नजर आ रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं