नई दिल्ली:
आमिर खान की आगामी फिल्म 'दंगल' अगले महीने दिसंबर में रिलीज होने वाली है. पिछले ही दिनों फिल्म का एक गाना 'हानिकारक बापू' रिलीज किया गया था, अब दंगल का एक और नया गाना रिलीज हुआ है, जिसके बोल हैं 'धाकड़'. महावीर फोगट के जीवन पर आमिर की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी.
गाने में आमिर की बेटी अखाड़े में है और लड़कों से कुश्ती करके उन्हें चित्त करती नजर आ रही हैं. फिल्म में आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं, जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं. महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन हैं. गीता कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं.
इससे पहले फिल्म का गाना 'हानिकारक बापू' के बोल खासे लोकप्रिय हुए. इस गाने के बोल एकदम देसी हैं तभी तो इसका एक-एक शब्द लोगों की जुबां पर चढ़ गया. 'बापू सेहत के लिए हानिकारक है' गीत साल का सबसे ऑरिजनल ट्रैक है.
धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है यह वाक्य तो आप हर दिन सुनते और देखते होंगे. 'दंगल' के हानिकारक बापू गाने के बोल भी इसी शब्दों से प्रभावित होकर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. अब देखना यह होगा कि फिल्म का यह दूसरा गाना कितना पॉपुलर होता है.
फिल्म को लेकर आमिर पिछले दो सालों से महावीर फोगट के परिवार से जुड़े हुए हैं, इस दौरान वह परिवार के बेहद करीबी हो गए हैं. पिछले रविवार को हरियाणा के गांव बलाली में गीता की शादी में आमिर अपनी सह कलाकर साक्षी तंवर और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुए और ढेर सारे तोहफे भी साथ लाए.
गाने में आमिर की बेटी अखाड़े में है और लड़कों से कुश्ती करके उन्हें चित्त करती नजर आ रही हैं. फिल्म में आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं, जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं. महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन हैं. गीता कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं.
इससे पहले फिल्म का गाना 'हानिकारक बापू' के बोल खासे लोकप्रिय हुए. इस गाने के बोल एकदम देसी हैं तभी तो इसका एक-एक शब्द लोगों की जुबां पर चढ़ गया. 'बापू सेहत के लिए हानिकारक है' गीत साल का सबसे ऑरिजनल ट्रैक है.
धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है यह वाक्य तो आप हर दिन सुनते और देखते होंगे. 'दंगल' के हानिकारक बापू गाने के बोल भी इसी शब्दों से प्रभावित होकर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. अब देखना यह होगा कि फिल्म का यह दूसरा गाना कितना पॉपुलर होता है.
फिल्म को लेकर आमिर पिछले दो सालों से महावीर फोगट के परिवार से जुड़े हुए हैं, इस दौरान वह परिवार के बेहद करीबी हो गए हैं. पिछले रविवार को हरियाणा के गांव बलाली में गीता की शादी में आमिर अपनी सह कलाकर साक्षी तंवर और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुए और ढेर सारे तोहफे भी साथ लाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं