
हजरत अली कौन हैं?
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हजरत अली का आज जन्मदिन
हजरत अली को पहला मुस्लिम वैज्ञानिक माना जाता है
वह मक्का मदीना में पैदा हुए एकलौते व्यक्ति
Hazrat Ali के अनमोल वचन: "जो दुनिया में विश्वास रखता है, दुनिया उसे धोखा देती है" पढ़ें 15 शानदार विचार
हजरत अली के जन्मदिन के दिन इस्लाम धर्म से जुड़े लोग अपने घरों को सजाते हैं, सभी दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर दावत खाते हैं. साथ ही हजरत अली के किस्सों को एक-दूसरों को सुनाते हैं. इनका जन्मदिन सिर्फ भारत या पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है. यहां जानें हजरत अली से जुड़ी कुछ बेहद ही खास बातें.
इन 3 नियमों को पालन ना करने पर पूरी नहीं होती जुमे की नमाज
1. हजरत अली का जन्म सउदी अरब में स्थित मक्का शहर में हुआ. उनके पिता का नाम अबु तालिक और माता का नाम फातिमा बिंत असद था. और, वह मक्का मदीना में पैदा हुए एकलौते व्यक्ति हैं.
2. हजरत अली को पहला मुस्लिम वैज्ञानिक भी माना जाता है, क्योंकि वह आम लोगों पर विज्ञान से जुड़ी जानकारियों को बहुत ही रोचक ढंग से पहुंचाया करते थे.
3. हजरत अली सुन्नी समुदाय के आखिरी राशिदून और शिया समुदाय के पहले इमाम थे.
4. वह खाने में हमेशा जौ की रोटी और नमक या फिर दूध खाते थे.
5. नमाज़ के दौरान हजरत अली की हत्या की गई थी, बावजूद उसके उन्होंने अपने कातिल को माफ करने की बात कही. यहां पढ़ें उनके द्वारा कहे गए 15 अलमोल वचन...
देखें वीडियो - हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दो सूफी मौलवी पाकिस्तान में लापता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं