विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

वास्तुशास्त्र सम्मत घर से मिलती है धनात्मक ऊर्जा, जानिए उपयोगी वास्तु टिप्स

वास्तुशास्त्र सम्मत घर से मिलती है धनात्मक ऊर्जा, जानिए उपयोगी वास्तु टिप्स
घर के मुख्य द्वार के लिए उभार वाले डिजाइन और म्यूरल सजावट के लिए लाभकारी माने गए हैं.
वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य प्रवेशद्वार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया. इससे धनात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है. इसलिए घर बनाते समय घर के मुख्य द्वार को काफी सजाया भी जाता है और उभार वाले डिजाइन और म्यूरल सजावट के लिए लाभकारी माने गए हैं. मान्यता है कि घर के मुख्य के सामने पेड़-पौधे या अन्य दूसरी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए. वास्तु शात्र के अनुसार, मुख्य द्वार के सामने किसी प्रकार की बाधा का होना घर में सम्पत्ति आने में रुकावट खड़ी करता है. इसी प्रकार यदि मुख्य द्वार गलत दिशा में हो तो उसका गलत प्रभाव स्वास्थ्य, सम्पत्ति, समृद्धि और शांति पर पड़ता है.

वास्तु के अनुसार ड्राइंग रूम में कहां रखें अक्वेरियम और कृत्रिम पानी का फव्वारा

किचेन के लिए वास्तु टिप्स
हर घर में किचेन का स्थान महत्त्वपूर्ण है होता है. भारतीय वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार के सामने किचेन नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसका प्रभाव परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए घर में किचेन की दिशा सावधानी पूर्वक निश्चित करनी चाहिए. साथ ही किचेन में खाना बनाने के चूल्हे और बर्तन धोने की जगह में अंतर बनाये रखना भी जरूरी है.

मकान के लिए प्लॉट का चयन करने में ध्यान रखें वास्तुशास्त्र की ये बातें

कुछ और उपयोगी वास्तु टिप्स
  • अच्छे पारिवारिक संबंध और सोने की दिशा परिवार के लोगो में सकारात्मक बदलाव लाते है. साथ ही पढने और सोने की दिशा एकाग्रता और सोचने की क्षमता में वृद्धि करता है.
  • साथ ही, यह भी  ज़रूरी है कि छात्र सही दिशा में बैठ कर पढ़ें. इसका अनुसरण करने से आज्ञाचक्र सक्रिय होता है, जिससे अध्ययन में मन लगता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, अध्ययन कक्ष और स्टडी टेबल को साफ़ सुथरा रखा जाना जरूरी है. इससे सुनने और एकाग्रता के साथ अवधारणाओं को समझने के लिए सक्षमता विकसित होती है.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वास्तु टिप्स, भारतीय वास्तुशास्त्र, Vastu Tips, Indian Vastu Shastra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com