
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के मशहूर जानकी मंदिर में विशेष पूजा की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने नेपाल के जानकी मंदिर में षोडशोपचार पूजा की
षोडशोपचार पूजा केवल विशेष अतिथि ही करते हैं
पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह पूजा की
नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे, नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे: पीएम मोदी
नेपाल के दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी हवाई अड्डे से सीधे देवी सीता के नाम पर बने जानकी मंदिर पहुंचे.. स्थानीय मीडिया के मुताबिक मोदी षोडशोपचार पूजा में शामिल हुए. मंदिर में जिस वक्त पीएम मोदी प्रार्थना कर रहे थे तब सीता और राम के भजन बजाए गए. इस मौके पर पीएम मोदी ने मंजीरा बजाया:
आपको बता दें कि जानकी मंदिर में षोडशोपचार पूजा केवल विशेष अतिथि ही करते हैं. इसमें तांत्रिक मंत्रोपचार समेत 16 विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस धार्मिक संस्कार के दौरान सीता जी की पूजा की जाती है और उन्हें पोशाकों और आभूषणों से सजाया जाता है.#WATCH Prime Minister Narendra Modi played musical instrument during his visit to Janki temple in Nepal's Janakpur pic.twitter.com/q99Nvs5dV3
— ANI (@ANI) May 11, 2018
मंदिर के पुजारी रामातपेश्वर दास वैष्णव ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह और प्रणब मुखर्जी ने अपनी नेपाल यात्राओं के दौरान यह पूजा की थी. पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह पूजा की. वहीं, पीएम मोदी के स्वागत के लिए हजारों लोग जानकी मंदिर परिसर में जुटे थे.
गौरतलब है कि जानकी मंदिर भगवान राम की पत्नी सीता का जन्म स्थान माना जाता है. सीता की याद में यह मंदिर 1910 में बनाया गया था. तीन तल वाला यह मंदिर पूरी तरह पत्थर और संगमरमर का बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं