विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

कोरोनावायरस के चलते नवरात्रि में पहली बार बंद हुए हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिर

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के एक अधिकारी ने कहा, "मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन चैत्र नवरात्रि के दौरान सभी अनुष्ठान सामान्य रूप से जारी रहेंगे." 

कोरोनावायरस के चलते नवरात्रि में पहली बार बंद हुए हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिर
पहली बार चैत्र नवरात्रि के मौके पर बंद हुए हैं हिमाचल प्रदेश के मंदिर
शिमला:

हाल-फिलहाल के दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों के दरवाजे नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत के दौरान बंद रहे. बुधवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. कोरोनोवायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू जारी होने के कारण सभी मंदिर बंद हैं.

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के एक अधिकारी ने कहा, "मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन चैत्र नवरात्रि के दौरान सभी अनुष्ठान सामान्य रूप से जारी रहेंगे." 

उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों (Temple) में से एक कांगड़ा शहर में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर, जो 52 शक्ति पीठों में से एक है, यहां आमतौर पर चैत्र नवरात्रि उत्सव के दौरान पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तराखंड (Uttarakhand), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए आते हैं.

इसी तरह अन्य लोकप्रिय तीर्थस्थलों जैसे उना में स्थित चिंतपुरनी मंदिर, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, बिलासपुर में नैना देवी मंदिर, कांगड़ा में ज्वालाजी और चामुंडा देवी और शिमला जिले में भीमाकाली और हटेश्वरी में कोई भक्त नहीं देखा गया. 

चैत्र नवरात्रि उत्सव का समापन राम नवमी के साथ तीन अप्रैल को होगा.

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के तौर पर जाना जाता है. यहां 28 प्रमुख मंदिर हैं, जिनमें से अधिकांश कांगड़ा, उना, बिलासपुर और शिमला जिलों में हैं. एक अधिकारी ने कहा, भक्त ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और ज्वालाजी मंदिरों के ऑनलाइन लाइव दर्शन कर सकते हैं. वे ऑनलाइन प्रसाद भी दे सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com